टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अक्षर पटेल ने तीनों ही सेगमेंट में अच्छा खेल दिखाया था. गेंदबाजी हो या फील्डिंग या फिर बॉलिंग अक्षर पटेल हर जगह छाए हुए थे. टीम इंडिया पर जब जब मुश्किल आई अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अहम योगदान दिया. बल्ले के साथ अक्षर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था. जब टीम इंडिया संकट में थी तब अक्षर ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिचेल मार्श के कैच ने अक्षर पटेल को हीरो बना दिया था और ये वही कैच था जिसके चलते टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई थी. बता दें कि अक्षर पटेल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने चुना गया है.
अक्षर करेंगे रवींद्र जडेजा को रिप्लेस
चूंकी रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अक्षर को लंबे समय के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. अक्षर पटेल इस फॉर्मेट में अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनमें ये बदलाव कैसे आया. इसपर अक्षर ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत में अहम खुलासा किया है.
इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने बताया है कि आईपीएल और टेनिस बॉल क्रिकेट से उन्हें काफी फायदा पहुंचा है. टेनिस क्रिकेट के चलते उन्हें अलग अलग तरह के शॉट्स लगाने में मदद मिली. बैटर ने कहा कि सीजन बॉल के साथ उनकी तकनीक में सुधार हुआ. वो टेनिस बॉल क्रिकेट ही था जिसने उन्हें मानसिक तौर पर तैयार किया.
पाकिस्तान के खिलाफ था मैं नर्वस
अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के उस मैच के बारे में भी खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो कौन सी टीम थी जिसके खिलाफ वो काफी ज्यादा नर्वस महसूस कर रहे थे. अक्षर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुझे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. मुझे बताया गया कि अगर जल्दी विकेट गिरते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी के लिए जाना होगा. उस दौरान मैं नर्वस था. नेट्स में मैंने नई गेंद के साथ अभ्यास नहीं किया था. लेकिन आईपीएल में अनुभव के चलते मुझे काफी पॉजिटिव महसूस हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैंने कई बार ऐसे मौकों पर बल्लेबाजी की है. इसी से मैंने स्थिति को समझा. मैं बार बार खुद को कह रहा था जैसी स्थिति आएगी मुझे खेलना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ ये काम कर गया.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!