मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और सरफराज अहमद के नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के संभावित कप्तान के तौर पर चल रहा है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जाना तय लग रहा है. वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इसके बाद 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी इवेंट होने हैं. इनकी तैयारी को लेकर नए कप्तान को पर्याप्त समय देने के लिए जल्द ही कदम उठाए जा सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस बात पर साफ सहमति है कि बाबर खुद को साबित करने के मौके गंवा चुके हैं. बतौर कप्तान नाकाम रहे हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप से पहले दो टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं लेकिन वहां पर भी जीत नहीं मिली. न ही पाकिस्तान को एशिया कप मिला है.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अभी चार मैच खेलने हैं. यह सभी जीतने और दूसरे परिणाम अपने पक्ष में रहने पर ही वह सेमीफाइनल में जा सकते हैं. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच गंवा चुकी है और इनमें सबसे बुरी शिकस्त अफगानिस्तान के हाथों रही जहां उन्हें आठ विकेट से मात मिली. समाचार एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'अगर पाकिस्तान कोई चमत्कार कर पाता है और अपने बचे हुए सभी मैच जीतकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तभी बाबर कप्तान के तौर पर बच सकते हैं और तब भी उन्हें केवल टेस्ट में ही कप्तान रखा जा सकता है.'
बाबर को मिली थी पूरी छूट
सूत्र ने कहा कि बाबर के पर कतरे जाना तय है और टीम बिना सेमीफाइनल खेले वापस देश लौटती है तो वह खुद से इस्तीफा दे सकते हैं. उसने कहा, 'बाबर का मामला पूरा हो गया है क्योंकि उसे बतौर कप्तान पूरी ताकत और अधिकार दिए गए थे. सबसे जरूरी बात यह है कि उसे अपनी पसंद के खिलाड़ी टीम में दिए गए. उसके रुतबे को कम करने की कोई कोशिश नहीं हुई और अब एशिया कप और वर्ल्ड कप की शिकस्त का वह अकेला जिम्मेदार है.'
2019 में कप्तान बने थे बाबर
बाबर सबसे पहले 2019 में टी20 के कप्तान बने थे. 2021 तक उन्हें तीनों फॉर्मेट का जिम्मा दे दिया गया था. उन्होंने सरफराज अहमद की जगह ली थी. सूत्र का कहना है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बाबर ने अपने पसंद के खिलाड़ी चुने जबकि मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज ने कुछ बदलाव करने को कहा था. लेकिन बाबर को वही 18 खिलाड़ी मिले जो उन्होंने मांगे थे. मिस्बाह ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि उन्होंने बाबर से मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को शामिल करने को कहा था लेकिन वह उन्हें रिजर्व में रखने को ही तैयार हुए.
कोचिंग स्टाफ की भी होगी छुट्टी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर लॉबी शुरू हो चुकी है. सरफराज, शाहीन, रिजवान और शान को चाहने वालों ने इनके नाम बढ़ाना आगे शुरू कर दिया. माना जा रहा है कि पीसीबी टी20 और टेस्ट-वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करेगा. सूत्र के अनुसार, 'सरफराज को टेस्ट व वनडे की कप्तानी फिर से मिल सकती है जबकि शाहीन को टी20 कप्तान बनाया जा सकता है.' वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम का कोचिंग स्टाफ भी बदला जा सकता है.
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट
World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम से बाहर हुआ धोनी का भरोसेमंद सैनिक, 36 साल के धुरंधर ने ली एंट्री, खेलेगा चौथा वर्ल्ड कप
'ये कौनसे नंबर 1 हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना नहीं आता?' बाबर आजम पर अपनों का ही तगड़ा हमला, कहा- जल्दी आउट होता तो सही रहता