Babar Azam : बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने अपने जाल में फंसाकर भेजा पवेलियन, शतक के अरमान पर फिरा पानी, देखें VIDEO

Babar Azam : बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने अपने जाल में फंसाकर भेजा पवेलियन, शतक के अरमान पर फिरा पानी, देखें VIDEO
पाकिस्तान वनडे कप में शाहीन की गेंद खेलते समय बाबर आजम (फोटो क्रेडिट -सोशल मीडिया)

Story Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम ने खेली 76 रन की पारी

Babar Azam : बाबर आजम को शाहीन ने किया चलता

Babar Azam : बाबर आजम का बल्ला क्रिकेट के मैदान में पिछले काफी समय से खामोश चल रहा था. लेकिन पाकिस्तान में होने वाले घरेलू चैंपियंस वनडे कप में आते ही उनका बल्ला गरज उठा. बाबर आजम एक समय 76 रन बनाकर खेल रहे थे तो कई फैंस के मन में उनके शतक को देखने की हलचल होने लगी थी. मगर उसी समय पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बाबर को अपने जाल में फंसाया और बाबर आजम के शतक के अरमान पर पानी फेर दिया. शाहीन ने बाबर को कैसे पवेलियन का रास्ता दिखाया, उनके विकेट चटकाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.


बाबर की शाहीन ने भेजा पवेलियन 


दरअसल, फैसलाबाद के मैदान में  स्टालियंस की टीम से बाबर आजम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तैय्यब ताहिर के साथ  114 रनों की साझेदारी निभाई. तभी पारी के 35वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहीन की तीसरी गेंद पर बाबर ने लेग साइड में शानदार शॉट लगाया. जिस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले फैसल अकरम ने बेहतरीन कैच लेकर बाबर की पारी को समाप्त कर दिया. इस तरह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने वाले बाबर आजम  79 गेंदों में नौ चौके से 76 रन की दमदार पारी खेलकर चलते बने. जबकि शाहीन ने बाबर को आउट करने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया.

 

बाबर की टीम ने बनाया 336 रन का विशाल स्कोर 


वहीं मैच की बात करें तो बाबर आजम के अलावा तैय्यब ताहिर ने 72 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से 74 रन बनाए. जबकि अंत में मोहम्मद हारिस ने 36 गेंदों में तूफानी अंदाज से चार चौके और चार छक्के लगाकर 55 रन और हुसैन तलत ने 33 गेंदों में छह चौके व एक छक्के से 50 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बाबर आजम वाली टीम  स्टालियंस ने पहले खेलते हुए लायंस के सामने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया. 

अब्दुल समद ने पाकिस्तान के वनडे कप में 25 गेंदों पर जड़ दिए 62 रन, उसामा मीर के ओवर में मचाया कोहराम, जड़े 6 छक्के

Babar Azam : बाबर आजम का गरजा बल्ला, वनडे कप में 76 रन की पारी से फॉर्म में वापसी का दिया संकेत, टीम ने बनाया 336 रन का विशाल स्कोर

Duleep Trophy : श्रेयस अय्यर की टीम फिर बुरा फंसी, खलील-आकिब के कहर से 183 पर सिमटी इंडिया-डी, 222 रन से आगे इंडिया-ए