पाकिस्तान (Pakistan) में रमादान क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इसकी सबसे खास बात ये है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और शादाब खान इसमें हिस्सा ले रहे हैं. लाहौर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. लेकिन चैंपियनशिन का आयोजन वो पूर्व खिलाड़ी कर रहा है जिसका फिक्सिंग में नाम आ चुका है. हम टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट् की बात कर रहे हैं.
ये सभी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस लीग में इहसानुल्लाह, उसामा मीर, उमर अकमल, आबिद अली और आजम खान हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लिए इन सभी खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा रहा है. 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें हर टीम में पाकिस्तान के दो इंटरनेशनल क्रिकेटर होंगे. बट्ट ने कहा कि, लाहौर में पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट हो रहा है. इस टूर्नामेंट से नए टैलेंट की खोज होगी.
फ्रेंडली मैच की तरह होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा उसे 30,000 पाकिस्तानी रुपए मिलेगा. हालांकि इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान अभी भी बाकी है. इहसानुल्लाह और आजम खान फिलहाल यूएई में हैं. जहां दोनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं.
इहसानुल्लाह को उस वक्त टीम में जगह मिली जब वो पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. मुल्तान सुल्तान्स का पेसर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना था. इस खिलाड़ी ने 22 विकेट लिए थे. और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था. इहसानुल्लाह ने शुक्रवार को टी20 डेब्यू किया. इस गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया.
दूसरी तरफ अफगानिस्तान के खिलाफ शादाब खान की हाथों में टीम की कमान है. बाबर, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
अश्विन ने खोला स्टीव स्मिथ के तीसरे वनडे में विराट कोहली को जाल में फंसाने का राज, कहा- मैंने देखा वो बार बार...
एमएस धोनी फौज के लिए CSK को छोड़कर चले गए जोधपुर, आर्मी कैंप में हुए शामिल, ली स्पेशल ट्रेनिंग