बिग बैश लीग 2024-2025 ड्राफ्ट में पाकिस्तान की किरकिरी हो गई. इस लीग में अब एक सिर्फ पाकिस्तानी प्लेयर ही नजर आएगा. दरअसल टेस्ट कप्तान शान मसूद, इमाद वसीम, शादाब खान समेत 70 से ज्यादा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने ड्राफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था, मगर ड्राफ्ट में से सिर्फ एक ही पाकिस्तानी खिलाड़ी को चुना गया. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में से सिर्फ उसामा मीर को ही चुना गया है, जो पिछले काफी समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं.
सिडनी सिक्सर्स- जेम्स विंस, अकील हुसैन, जफर चौहान
मेलबर्न रेनेगेड्स- लॉरी इवांस, जैकब बैथल, टिम सीफर्ट
सिडनी थंडर- लॉकी फर्ग्युसन, सैम बिलिंग्स, शेरफन रदरफॉर्ड
होबार्ट हरिकेंस- शे होप, क्रिस जॉर्डन, रिशाद हुसैन
एडिलेड स्टाइकर्स- जैमी ओवरटन, ओली पोप, फैबियन एलन
ब्रिस्बेन हीट- कॉलिन मुनरो, पॉल वॉल्टर, टॉम अल्सॉप
पर्थ स्कॉर्चर्स- फिन एलन, मैक्थू और कीटन जेनिंग्स
ये भी पढ़ें