ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम पहली बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के किसी मैच में जीत की ओर बढ़ रही है. पहले दोनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही मैच पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है. स्पिनर्स के लिए जन्नत मानी जाने वाली इंदौर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और दूसरी पारी में टीम इंडिया को 109 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 76 रन की जरूरत है. भारत की तरफ से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला चला और इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. लेकिन पुजारा और अक्षर पटेल जब क्रीज पर मौजूद थे तब पवेलियन में बैठे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया.
रोहित शर्मा ने दिया मैसेज
डगआउट में बैठे रोहित शर्मा ने इस बीच वॉटरबॉय इशान किशन को मैसेज दिया और कहा कि वो इस मैसेज को जाकर इशान किशन और पुजारा को पास कर दें. इशान किशन इसके बाद ड्रिंक्स लेकर मैदान पर गए और उन्होंने पुजारा के साथ कुच बातचीत की. इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन रोहित शर्मा के मैसेज के कुछ ही समय के भीतर पुजारा ने क्रीज से बाहर निकल छक्का जड़ दिया. कहा ये भी जा रहा है है कि पुजारा और अक्षर की धीमी बल्लेबाजी पर रोहित शर्मा ने मैसेज दिया था.
अकेले क्रीज पर जमे रहे पुजारा
एक छोर से जहां टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे वहीं दूसरे छोर से पुजारा क्रीज पर डटे रहे. पुजारा ने अपनी पारी में 142 गेंदों का सामना किया और 59 रन ठोके. टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को खेल पाने में पूरी तरह विफल नजर आए लेकिन दूसरे छोर से अकेले पुजारा लड़ते रहे. हालांकि स्टीव स्मिथ के जरिए लिए गए धांसू कैच ने पुजारा की पारी पर विराम लगा दिया.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुनहेमैन ने 5 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में नाथन लायन ने 8 विकेट लेकर टीम इंडिया का खेल खत्म कर दिया. बता दें कि, भारत की पहली पारी के 109 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन 197 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 88 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थी.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में इन 2 मौकों पर सो गई टीम इंडिया की किस्मत, वर्ना ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली होती
IND vs AUS: 8 विकेटों के साथ दहाड़े लायन, भारत की दूसरी पारी 163 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 76 रन