श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम कप्तान चामरी अटापट्टू जबरदस्त खेल दिखाते हुए महिला टी20 एशिया कप 2024 में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनी. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में 119 रन की नाबाद पारी खेली. अटापट्टू ने 69 गेंद का सामना किया और 14 चौके व सात छक्के लगाए. इस पारी के दम पर श्रीलंका ने चार विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. अटापट्टू के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा शतक रहा. वह अब महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं.
अटापट्टू ओपनर की भूमिका में खेलने उतरी थीं. उन्होंने 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 63 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. अटापट्टू ने छक्का लगाकर तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. 119 रन उनके टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा. यह किसी भी महिला श्रीलंकाई क्रिकेटर की तरफ से भी सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर रहा. साथ ही उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के महिला टी20 एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. मिताली ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे.
मलेशिया बुरी तरह से हारा
श्रीलंका ने इस मुकाबले में मलेशिया को 144 रन से मात दी. 184 रन के जवाब में मलेशियाई टीम 19.5 ओवर में 40 रन पर सिमट गई. उसकी केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकी. श्रीलंका के लिए शशिनी गिमहानी ने सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं उन्होंने नौ रन देकर तीन विकेट लिए. श्रीलंका की ओर से छह बॉलर्स आजमाए गए और सबको विकेट मिले.
ये भी पढ़ें
ENG vs WI: अंग्रेज बल्लेबाज ने ठोका शतक तो माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई रवाना, हार्दिक पंड्या ने एयरपोर्ट पर गंभीर के साथी को लगाया गले