गोद में गिर रही गेंद को 7 बार उछाला और फिर आसान सा कैच टपका दिया, इस वीडियो को वायरल होने में बिल्कुल देर नहीं लगी

गोद में गिर रही गेंद को 7 बार उछाला और फिर आसान सा कैच टपका दिया, इस वीडियो को वायरल होने में बिल्कुल देर नहीं लगी
विलेज क्रिकेट के दौरान कैच लेने का प्रयास करता फील्डर

Story Highlights:

Catch Dropped : क्रिकेट इतिहास का सबसे आसान कैच छूटा

Catch Dropped : सात बार प्रयास के बावजूद नहीं लपक सका कैच

Catch Dropped : क्रिकेट के खेल में अक्सर खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक गलतियां देखने को मिलती रहती है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग का भी जमकर सोशल मीडिया में फैंस मजाक बनाते हैं. लेकिन विलेज क्रिकेट में अब एक ऐसा कैच ड्रॉप होते देखा गया है. जिस पर फैंस मान रहे हैं कि ये क्रिकेट इतिहास का ड्रॉप होने वाला सबसे आसान कैच है. जिसमें गेंद को खिलाड़ी ने अपनी गोद में कम से कम सात बार उछाला और फिर भी कैच नहीं ले सका तो इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

खिलाड़ी से छूटा बेहद आसान कैच

 

दरअसल, विलेज क्रिकेट में सैंडरस्टीड क्रिकेट क्लब और मेर्टन बोअर के बीच मैच खेला जा रहा था. इसमें बल्लेबाज ने सामने की तरफ शॉट खेला तो फील्डर ने गेंद को लपकने का कम से कम सात बार प्रयास किया. इसके बावजूद जब गेंद को वह कैच नहीं कर सका तो खुद भी हंसने लगा. इसी घटना के वीडियो पर एक फैन ने सोशल मीडिया में लिखा कि उसे सर्कस में होना चाहिए था. जबकि दूसरे फैन ने लिखा कि ये क्रिकेट के इतिहास की ड्रॉप होने वाली सबसे आसान कैच में से एक है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ishan Kishan : इशान किशन का नया अवतार, विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी में आजमाया हाथ, Video हुआ वायरल

इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार…

SL vs NZ : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पांच नहीं बल्कि छह दिन का होगा टेस्ट मैच, जानिए 23 साल बाद क्यों होगा ऐसा ?