वुमेन प्रीमियर लीग के लॉन्च होते ही स्मृति मांधना से लेकर मिताली राज और बाकी क्रिकेटर्स ने दिया रिएक्शन, कहा- पहले स्क्रीन पर...

वुमेन प्रीमियर लीग के लॉन्च होते ही स्मृति मांधना से लेकर मिताली राज और बाकी क्रिकेटर्स ने दिया रिएक्शन, कहा- पहले स्क्रीन पर...

बीसीसीआई ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर महिला प्रीमियर लीग का ऐलान कर दिया और सफल बोली लगाने वाली पांच टीमों की घोषणा की. अडानी स्पोर्ट्सलाइन, इंडियाविन स्पोर्ट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स पांच टीमों के मालिक हैं. अडानी समूह अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी का मालिक है जबकि इंडियाविन स्पोर्ट्स मुंबई स्थित खेल टीम का मालिक है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट और कैपरी ग्लोबल हेड्स बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ स्थित टीमों के मालिक हैं. मेगा ऐलान के बाद भारतीय महिला क्रिकेटरों ने बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह की प्रशंसा की. और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया.

खिलाड़ियों का रिएक्शन

वहीं टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि, महिला प्रीमियर लीग के लिए ये एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग शुरुआत है. महिला क्रिकेट के लिए ये नई क्रांति है. आगे आनेवाला समय काफी दिलचस्प रहने वाला है.

 

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि, महिला प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट के लिए गेम चेंजर है. लेकिन ये एक क्रांति है. बीसीसीआई और जयशाह को उनके विजन के लिए ढेर सारी बधाई.

 

वहीं झूलन गोस्वामी और जेमाइमा रोड्रिगेज ने कहा कि, ये महिला क्रिकेट के लिए नया इतिहास है. ये सच हुआ. जय शाह और बीसीसीआई की कोशिश काम आई. वहीं सुषमा वर्मा ने कहा कि, महिला प्रीमियर लीग के लिए काफी उत्साहित हूं. इसका इंतजार नहीं कर सकती. क्योंकि इससे पहले हम स्क्रीन पर इस तरह का क्रिकेट देखा करते थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बता दें कि, अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी होगी और बोली प्रक्रिया में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. क्रिकबज के अनुसार, टूर्नामेंट पूरी तरह से मार्च के महीने में मुंबई में खेला जाएगा. प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी जाएगी. बीसीसीआई जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा. उम्मीद की जा रही है कि फ्रेंचाइजी जल्द ही नामों, कप्तानों और कोचिंग स्टाफ का खुलासा करेगी. मिताली राज, जिन्होंने 2022 में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी, वो इस टूर्नामेंट में वापसी कर सकती हैं.