टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरे से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक को आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में चार पायदान का नुकसान हुआ है. वहीं जिम्बाब्वे दौरे के बाद यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है. इस दौरे पर यशस्वी ने अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसके कारण उन्हें 4 पायदान का फायदा मिला है.
हार्दिक पंड्या का नुकसान
आईसीसी की ओर से टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए थे. लेकिन पिछली रैंकिंग में अपनी बादशाहत खोने के बाद इस बार वह टॉप-5 से भी बाहर हो गए हैं. हार्दिक पंड्या अब चार पायदान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर सरक गए हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल भी एक पायदान के नुकसान के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए. वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर्स रैंकिंग में फायदा मिला है. वह आठ पायदान की छलांग के साथ 41वें नंबर पर आ गए हैं. वानिंदु हसरंगा फिलहाल 222 अंक के साथ टॉप पर हैं.
बात अगर गेंदबाजों की करें तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों ही जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे. इसके कारण उन्हें रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है. अक्षर चार पायदान फिसल कर टॉप-10 से बाहर आ गए हैं. अक्षर की गेंदबाजी रैंकिंग अब 13 हैं. कुलदीप यादव चार पायदान फिसलकर 16वें नंबर आ गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह 21वें और अर्शदीप सिंह सिंह 23वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: