'पता नहीं उसे बड़ौदा का ऑलराउंडर क्यों कहते हैं', पूर्व कोच ने हार्दिक पंड्या पर बोला हमला, कहा- उसने तो सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेली

 'पता नहीं उसे बड़ौदा का ऑलराउंडर क्यों कहते हैं', पूर्व कोच ने हार्दिक पंड्या पर बोला हमला, कहा- उसने तो सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेली
गेंदबाजी में एक्शन के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या पर बड़ौदा के कोच ने हमला बोला हैडेव व्हॉटमोर ने कहा कि पंड्या ने सालों से डोमेस्टिक नहीं खेली है

बड़ौदा के पूर्व कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेव व्हॉटमोर ने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग हार्दिक पंड्या को बड़ौदा का ऑलराउंडर क्यों कहते हैं. डेव ने बताया कि इस खिलाड़ी ने तो सालों से बड़ौदा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेली है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या फिलहाल मुश्किलों से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाने के बाद हार्दिक का उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच से तलाक हो चुका है. वहीं श्रीलंका सीरीज में न तो उन्हें कप्तान बनाया गया और न ही उन्हें टीम की उप कप्तानी दी गई.

पंड्या ने सालों से नहीं खेला है डोमेस्टिक क्रिकेट


इस साल आईपीएल 2024 में पंड्या गुजरात टाइटंस को छोड़ मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर रिप्लेस किया था. लेकिन पंड्या को इस दौरान काफी ज्यादा ट्रोल का शिकार होना पड़ा. वो न तो कप्तानी में चल पाए और न ही बल्लेबाजी में. लेकिन इन सब चीजों को पीछे छोड़ पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में धांसू वापसी की और टीम को चैंपियन बना दिया. बता दें कि रोहित शर्मा अब जब टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या को अगला कप्तान देखा जा रहा था. लेकिन बोर्ड और सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना उन्हें चौंका दिया. सेलेक्टर्स ने साफ कहा कि वो अगले टी20 वर्ल्ड कप तक ऐसा कप्तान देख रहे हैं जो कम चोटिल होता है.

इस बीच पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल पाक पैशन पर बात करते हुए डेव ने कहा कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलते. जैसे पिछले कुछ सालों से हार्दिक पंड्या ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट नहीं खेली है. ऐसे में मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें बड़ौदा का ऑलराउंडर क्यों कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने सालों से बड़ौदा के लिए नहीं खेला है.

बता दें कि पंड्या ने साल 2018 दिसंबर में अपना आखिरी मैच खेला था. इसके बाद से अब तक उन्होंने बड़ौदा के लिए नहीं खेला है.
 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI : जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों व बशीर के पंजे से इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, वेस्टइंडीज को 241 रनों से रौंदा

PAK vs NEP : पाकिस्तान ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत से सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, महिला एशिया कप से बाहर होने की दहलीज पर नेपाल

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट