ICC Meeting में तीन बड़े फैसले, टी20 वर्ल्ड कप घाटे की जांच बैठाई, महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमें बढ़ाई, इन दो देशों के बोर्ड को नोटिस पर डाला

ICC Meeting में तीन बड़े फैसले, टी20 वर्ल्ड कप घाटे की जांच बैठाई, महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमें बढ़ाई, इन दो देशों के बोर्ड को नोटिस पर डाला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपने तीन ग्रुप मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले थे.

Highlights:

आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप के मैच न्यूयॉर्क में कराने पर घाटा झेलना पड़ा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रिव्यू कमिटी साल के आखिर तक अपनी रिपोर्ट देगी.

इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल की श्रीलंका में चार दिन तक चली कॉन्फ्रेंस में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं. इस सालाना कॉन्फ्रेंस में सभी 108 सदस्यों ने हिस्सा लिया. आईसीसी ने बताया कि उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन के रिव्यू के लिए तीन सदस्यों की कमिटी बनाई है. इसमें रॉजर त्वोसे, लॉसन नाइडू और इमरान ख्वाजा को रखा गया है. यह कमिटी साल के आखिर तक अपनी रिपोर्ट देगी. इस कमिटी के पास टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की लागत की जांच का मसला रहेगा. यह बात सामने आई है कि आईसीसी के लिए अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के मैच कराना घाटे का सौदा रहा. जिस तरह की उम्मीद न्यूयॉर्क में हुए मैचों से की गई थी वे पूरी नहीं हुई. बजट से ज्यादा पैसा वहां पर खर्च हुआ.

 

आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है. 2030 के एडिशन से इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. अभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 2026 के एडिशन में 12 टीमें खेलेंगी. इसके लिए 31 अक्टूबर 2024 क्वालिफाई करने की आखिरी तारीख रहेंगी. 2009 में पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और तब आठ टीमें शामिल रही थीं. इसके बाद 2016 से 10 टीमें खेलने लगीं. आईसीसी ने 2026 में भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आठ रीजनल क्वालिफाइंग जगहों का ऐलान कर दिया. इसके तहत अफ्रीका, एशिया व यूरोप से दो-दो टीमें जाएंगी जबकि अमेरिका व ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजन से एक-एक टीम चुनी जानी है.

 

इन दो क्रिकेट बोर्ड को नोटिस पर डाला

 

आईसीसी ने बताया कि अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट चिली को आधिकारिक तौर पर नोटिस पर डाल दिया गया है. दोनों बोर्ड आईसीसी की सदस्यता के मानदंडों पर खरे नहीं उतर रहे हैं. इन दोनों के पास सुधार के लिए 12 महीने का समय है. आईसीसी ने कहा, 'दोनों में से कोई भी सदस्य प्रशासन चलाने के लिए योग्य स्थिति में नहीं है. आईसीसी अमेरिकाज दफ्तर क्रिकेट चिली की मदद के लिए काम करेगा.'

 

ये भी पढ़ें

छक्के लगाने पर बैन! 234 साल पुराने क्रिकेट क्लब ने उठाया चौंकाने वाला कदम, जानिए क्यों हुआ ऐसा
IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला
Chamari Athapaththu ने तीसरा WT20I शतक ठोक रचा इतिहास, महिला टी20 एशिया कप में सैकड़ा उड़ाने वाली पहली बल्लेबाज बनी