जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में 25 साल का तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगा डेब्यू, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Advertisement
Advertisement
अर्शदीप सिंह बांग्लादेश सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं
भारतीय टीम 90 दिनों के गैप के बाद क्रिकेटिंग एक्शन में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. ये टीम के लिए बेहद जरूरी सीरीज होगी क्योंकि गौतम गंभीर की कोचिंग में ये पहली टेस्ट सीरीज होगी. इसके अलावा भारतीय टीम उन 10 टेस्ट मैचों का भी आगाज करेगी जिसे जीतकर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचना चाहती है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बिना जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के खेलेगी. ऐसे में एक तेज गेंदबाज ऐसा है जो भारत के लिए डेब्यू कर सकता है.
अर्शदीप करेंगे डेब्यू
आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुासर अर्शदीप सिंह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा सेलेक्टर्स बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बचाकर रखना चाहते हैं. मोहम्मद शमी भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से अब तक रिकवर नहीं कर पाए हैं. ऐसे में वो भी इस सीरीज से बाहर हैं. जबकि रिपोर्ट में कहा गया है कि पेस अटैक की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार के पास होगी.
टीम में तीसरे पेसर की जगह के लिए अर्शदीप सिंह को अब आकाश दीप के साथ टक्कर लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अर्शदीप को डेब्यू के लिए फेवरेट बताया जा रहा है. वहीं 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की भी वापसी होगी. दूसरी तरफ केएल राहुल शायद ही 15 सदस्यीय टीम में जगह बना पाए. सबकुछ दलीप ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार , अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- कुछ बदलाव हुए हैं, बाकी खिलाड़ियों...
Advertisement