टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित- विराट ने बैटिंग के दौरान ही दे दिए थे रिटायरमेंट के संकेत, फैंस हुए भावुक, कहा- ये कैसे मिस कर दिया हमने, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित- विराट ने बैटिंग के दौरान ही दे दिए थे रिटायरमेंट के संकेत, फैंस हुए भावुक, कहा- ये कैसे मिस कर दिया हमने, VIDEO
मैदान पर ओपनिंग के लिए उतरते विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा हैइस वीडियो में दोनों को आखिरी बार गले लगते हुए देखा जा सकता है

साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख भारतीय फैंस एक बार फिर भावुक हो चुके हैं. इस वीडियों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग में जाते हुए देखा जा रहा है. भारतीय टीम ने जब से बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया है तब से टीम इंडिया का हर खिलाड़ी जश्न में डूबा हुआ है. टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी इवेंट में ट्रॉफी पर कब्जा किया है. लेकिन इस फाइनल को इसलिए भी याद रखा जाएगा क्योंकि ये फाइनल विराट और रोहित के टी20 करियर का आखिरी मैच था.

रोहित के सबसे ज्यादा रन तो विराट ने फाइनल में दिखाया था दम


रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कोहली पूरे टूर्नामेंट के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन की पारी ठोक टीम को चैंपियन बना दिया. विराट कोहली को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया.

 

 

 

दूसरी तरफ रोहित शर्मा भारत की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रोहित ने 8 पारी में 257 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 36.71 की थी. वहीं स्ट्राइक रेट 156.70 की थी. बता दें कि रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर दो आईसीसी टी20 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले धोनी की कप्तानी में वो साल 2007 का खिताब भी जीत चुके हैं.

 

रोहित- विराट ने दिए थे रिटायरमेंट के संकेत


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में मैच के दौरान किसी को ये जानकारी नहीं थी कि रोहित और विराट टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने फैंस को ओपनिंग के दौरान संकेत दे दिए थे. रोहित और विराट जब फाइनल मैच में ओपनिंग के लिए आए तो दोनों ने क्रीज पर जाने से पहले एक दूसरे को गले लगाया क्योंकि दोनों जानते थे कि चाहे भारत जीते या हारे इसके बाद दोनों कभी एक साथ इस फॉर्मेट में ओपनिंग नहीं कर पाएंगे. ऐसे में दोनों को ऐसा करता देख फैंस भावुक हो गए हैं. कई फैंस यहां तक कह रहे हैं कि हमने ये पल कैसे मिस कर दिया.

 

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने 159 मैचों में 32.05 की औसत के साथ कुल 4231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140.89 की रही है. रोहित के नाम कुल 5 शतक हैं. वहीं कोहली ने 25 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं.
 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'