IND vs WI, 1st T20I: भारत और वेस्ट इंडीज टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 इंटरनेशनल के पांच मुकाबलों में एक दूसरे की परीक्षा लेंगे. 3 अगस्त से ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम से यह सीरीज शुरू होगी. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरेगी और हार्दिक पंडया कप्तान करेंगे. यह सीरीज 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी की तरफ एक और कदम होगा. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत तीन खिलाड़ियों का डेब्यू करा सकता है. माना जा रहा है कि ये डेब्यू टरूबा में पहले ही मैच में हो सकते हैं. इसके तहत यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.
जायसवाल, तिलक को पहली बार भारत की टी20 टीम में चुना गया है. मुकेश साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ भी चुने गए थे मगर तब उनका टी20 डेब्यू नहीं हुआ था. उनके पास वेस्ट इंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का सुनहरा मौका रहेगा. वे यहां पर टेस्ट और वनडे करियर का आगाज कर चुके हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने प्रभावित किया था और अब बारी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की है. उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा खेल दिखाया था.
मुकेश कुमार रेस में सबसे आगे
मुकेश ने आईपीएल 2023 में 10 मैच दिल्ली के लिए खेले थे और सात विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.51 की रही थी और 30 रन देकर दो विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन था. आंकड़े भले ही प्रभावी न दिखते हो लेकिन जिस कंडीशन और भूमिका में उन्होंने बॉलिंग की थी उसके चलते मुकेश छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. उन्हें दिल्ली ने कई भूमिकाओं में आजमाया था. टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने पर उन्हें नई गेंद के साथ ही डेथ ओवर्स के लिए परखा जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा IPL 2023 का इनाम
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में कमाल के खेल का इनाम मिला था. उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैच में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर रहे थे. उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले थे. माना जा रहा है कि उन्हें शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है. इससे लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन भी भारत को मिल जाएगा.
तिलक की कैसी है दावेदारी
बाएं हाथ के एक और उभरते हुए बल्लेबाज तिलक वर्मा भी डेब्यू की लाइन में है. वे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो सीजन से कमाल कर रहे हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने 11 मैच में 42.88 की औसत व 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे. उन्होंने कई बार मुश्किल समय में आकर अहम रन जुटाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. ऐसे में वे पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
'लोगों को लगता है भारत का इकलौता काम वर्ल्ड कप जीतना', अश्विन ने टीम इंडिया को कोसने वालों को सुनाई खरी-खोटी
World Cup 2023 New Schedule: भारत-पाकिस्तान की टक्कर के दिन 3 मुकाबले? वर्ल्ड कप में 20 साल बाद बड़े बदलाव के आसार
Shaheen Afridi का एशिया कप से पहले खतरनाक अंदाज, जैसे रोहित को किया आउट वैसे ही पहली 2 गेंदों पर किए शिकार, देखिए Video