भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया की आलोचना करने वालों को निशाने पर लिया है. उनका मानना है कि भारत अगर इंटरनेशनल मैच में जीतता है तो उसे कमतर माना जाता है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोग केवल वर्ल्ड कप की जीत को ही जीत मानते हैं. उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का इकलौता काम वर्ल्ड कप जीतना है. उन्होंने हालिया भारत वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने पर उठे सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी और टीम मैनेजमेंट का बचाव किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने और कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली और रोहित को नहीं खिलाने पर नाराजगी जताई थी जबकि इसी साल 50 ओवर का विश्व कप होना है.
इस सीनियर स्पिनर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत को कमतर नहीं आंका जा सकता. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इतने सारे खिलाड़ी एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में उबर रहे हैं. (जसप्रीत) बुमराह लंबे ब्रेक के बाद वापस आया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चोट के कारण ब्रेक के बाद वापसी की है. ऐसा लगता है कि लोग जबरदस्ती टीम मैनेजमेंट की गलती निकाल रहे हैं. कुछ (लोग) स्तब्ध थे क्योंकि हम ऐसी टीम से हार गए जो विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई. कई लोगों को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का एकमात्र काम विश्व कप जीतना है. लोगों को लगता है कि भारत आईपीएल के कारण विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार होता है.’
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर क्या बोले अश्विन
भारत वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज से हार गया था. लेकिन आखिरी मुकाबला जीतकर उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा और अश्विन ने प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने और नकारात्मकता से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘विश्व कप जीतना आसान नहीं होता. हमने लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है लेकिन उस दिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हम अच्छा नहीं कर पाए. उन्हें काफी सकारात्मकता के साथ भेजिए (विश्व कप में).’
अश्विन ने इंग्लैंड टेस्ट में आक्रामक अंदाज में खेलने के तरीके को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत के लिए इस तरह की रणनीति अपनाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी. उन्होंने कहा, ‘हम टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा खेल रहे हैं लेकिन जल्द ही हम बदलाव के दौर से गुजरेंगे और उस चरण में चीजें आसान नहीं होंगी.’
ये भी पढ़ें
Shaheen Afridi का एशिया कप से पहले खतरनाक अंदाज, जैसे रोहित को किया आउट वैसे ही पहली 2 गेंदों पर किए शिकार, देखिए Video
World Cup 2023 New Schedule: भारत-पाकिस्तान की टक्कर के दिन 3 मुकाबले? वर्ल्ड कप में 20 साल बाद बड़े बदलाव के आसार