इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) का सामना करने के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. इसके तहत एक वॉर्म अप मैच और पहला अनाधिकारिक टेस्ट खेला जाएगा. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में 13 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसके तहत दो दिवसीय वॉर्म अप मैच 12 जनवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेला जाएगा. फिर पहला चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट 17 जनवरी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा. भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच तीन मैच की सीरीज खेली जाएगी. सभी मुकाबले चार दिवसीय रहेंगे और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
इंडिया ए स्क्वॉड में शामिल किए गए खिलाड़ियों में से केवल दो के पास ही टेस्ट का अनुभव है. इनमें केएस भरत और नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं. पिछले महीने इंडिया ए टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. वहां पर भरत को कप्तानी दी गई थी.
इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच तीन मैच की सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज के साथ-साथ चलेगी. इसके जरिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मुख्य टीमों में सेलेक्शन के लिए दावेदारी पेश करेंगे. अगर किसी टीम से कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होता है तो ए टीमों से उसकी भरपाई की जा सकती है. इंग्लैंड ने अपनी ए टीम के खिलाड़ियों का हाल ही में यूएई में कैंप भी लगाया था. इसके जरिए उन्हें भारत दौरे के लिए अभ्यस्त किया गया. इंग्लैंड लॉयंस टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं.
इंडिया ए स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वत कवरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप.
इंग्लैंड लॉयंस स्क्वॉड
जॉश बोहानन (कप्तान), केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कार्स, जैकर कार्सन, जेम्स कॉल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लावेस, एलेक्स लीस, डेन मूसली, कैलम पार्किनसन, मैट पॉट्स, ऑली प्राइस, जेम्स रू और ऑली रॉबिनसन.
इंडिया ए vs इंग्लैंड लॉयंस शेड्यूल
वॉर्म अप मैच- 12-13 जनवरी, अहमदाबाद
पहला अनाधिकारिक टेस्ट- 17-20 जनवरी, अहमदाबाद
दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट- 24-27 जनवरी, अहमदाबाद
तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट- 1-4 फरवरी, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो को भारत दौरे से लग रहा डर, दिल में बढ़ी धुकधुकी, बोले- वे हमें...
'फील्डिंग की वजह से रोहित और कोहली खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान
उस्मान ख्वाजा की मां के लिए 'शैतान' कैसे बन गए डेविड वॉर्नर? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताई पूरी कहानी