वर्ल्ड कप 2023 के सबसे हाईवोल्टेज मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने है. भारत ने टॉस जीतकर बाबर आजम की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी. टॉस जीतने के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इशान किशन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है. शुभमन गिल का नाम लेकर रोहित को चुप होना पड़ा, उन्होंने कुछ सेकंड चुप होने के बाद अपनी बात पूरी की.
दरअसल बीमार होने की वजह से गिल इस वर्ल्ड कप में भारत के शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल पाए थे. वो डेंगू से जूझ रहे थे, जिस वजह से वो टीम इंडिया के साथ ट्रेवल भी कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ गिल की जगह इशान खेले थे. चेन्नई में गिल का इलाज हुआ और फिर बाकी सभी टेस्ट होने के बाद वो चेन्नई से सीधे अहमदाबाद पहुंचे. गिल अहमदाबाद तो पहुंच गए थे, मगर फिर भी उनके खेलने पर संशय था. जबकि उनके फैंस अहमदाबाद में उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए देखना चाहते थे, क्योंकि अहमदाबाद उनका फेवरेट मैदान है.
गूंज उठा पूरा स्टेडियम
अहमदाबाद पहुंचने के बाद गिल ने प्रैक्टिस भी की और फिर रोहित ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया था कि गिल 99 फीसदी चयन के लिए उपलब्ध होंगे. इसके बाद शनिवार को फैंस को जिसका सबसे ज्यादा इंतजार था, जिसका बेसब्री से वो इंतजार कर रहे थे. जिसकी उन्हें चाह थी, उस बारे में जब रोहित ने बोलना शुरू किया तो पूरा स्टेडियम गूंज उठा.
रोहित को होना पड़ा चुप
कप्तान ने बदलाव के बारे में बताते हुए जैसे ही गिल का नाम लिया, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शोर मच गया. गिल का नाम सुनते ही फैंस का जोश इतना हाई हो गया कि उसके सामने कप्तान को अपनी बात पूरी करने के लिए कुछ सेकंड का इंतजार करना पड़ा. गूंज थोड़ी कम होने पर रोहित ने बात पूरी की और कहा कि गिल इशान की जगह आए हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK, World Cup 2023: रोहित शर्मा के बल्ले से थरथराया था पाकिस्तान, गेंदबाज को बोलना पड़ा- भाई चाहते क्या हो?
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शुभमन गिल की वापसी, यह खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन
IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन