Rishabh Pant, IPL 2024: ऋषभ पंत और उनके फैंस जिस दिन का इंतजार पिछले काफी महीनों से कर रहे थे, वो दिन आखिरकार आ ही गया. आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने टॉस के लिए जैसे ही मैदान पर कदम रखा तो पूरा स्टेडियम गूंज उठा. वो करीब 14 महीनों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नजर आए.
टॉस पंजाब किंग्स ने जीता और कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. धवन ने पंत की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऋषभ पंत ने चार विदेशी प्लेयर्स में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे होप और ट्रिस्टन स्टब को शामिल किया. जबकि पंजाब के चार विदेशी प्लेयर्स लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन और कगिसो रबाडा हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की Playing XI: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे होप, ऋषभ पंत, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा
पंजाब किंग्स की Playing XI: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसा रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह
पंत के लिए इमोशनल पल
पंत ने टॉस के बाद कहा कि ये उनके लिए काफी इमोशनल पल है. वो सिर्फ मैदान पर हर पल को एंजॉय करना चाहते थे. दिसंबर 2022 में वो सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. उस हादसे के बाद मैदान पर उनकी वापसी को मुश्किल माना जा रहा था, मगर पंत ने हार नहीं मानी और उनकी उस कड़ी मेहनत का भी परिणाम है, वो आज दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में मैदान पर नजर आए.
नए मैदान पर मुकाबला
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर में महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर पहली बार आईपीएल का मैच खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट में पसरा मातम, PCB के पूर्व चेयरमैन ने दुनिया को कहा अलविदा