IPL Playoffs की रेस हुई रोमांचक, RCB या दिल्ली? किसे मिलेगी कंफर्म सीट, जानें पूरा समीकरण

IPL Playoffs की रेस हुई रोमांचक, RCB या दिल्ली? किसे मिलेगी कंफर्म सीट, जानें पूरा समीकरण
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम

Story Highlights:

आइपीएल में टीमों प्लेऑफ्स के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर

दिल्ली ने राजस्थान को हराकर अपनी आगे की उम्मीदों को बरकरार रखा है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने पूरे रंग में है. इस आइपीएल सीजन 2024 में कई रिकॉर्ड बनें कई टूटे भी हैं. मौजूदा आईपीएल में रनों के मामलें में विराट कोहली 542 रनों के साथ सबसे आगे हैं तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 18 विकेट अपने नाम कर सभी से आगे निकल गए हैं. आइपीएल में इस बार खिलाड़ियों के बीच बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ मची है. हर खिलाड़ी का टारगेट आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाना और अपनी अपनी टीमों को मैच जिताना है. लेकिन इस बीच आईपीएल में प्लेऑफ्स की जंग बरकरार है. आइपीएल 2024 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं जिसमें से केवल टॉप 4 टीमों को ही प्लेऑफ्स में जगह मिल पाएगी.

कौन मारेगा बाजी?

 

आइपीएल 2024 प्लेऑफ्स की रेस में राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. दोनों ही टीमें अंक तालिका में नंबर 1 और 2 पर विराजमान हैं. दोनों ही टीमें 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक पर हैं. राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स के अभी भी 3 मैच बाकी हैं. ऐसे में एक मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ्स की दहलीज पार कर लेगी. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच प्लेऑफ्स के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. ये चारों टीमें 12–12 अंको के साथ अभी प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार है. वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रेस में आगे है क्योंकि टीम का नेट रन रेट बेहतर है. हैदराबाद चेन्नई और लखनऊ के अभी 3 मैच बाकी हैं, तीनों टीम अपने सभी मैच जीत कर 18 अंको तक पहुंचना चाहेगी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अभी 2 मैच बचें है और दिल्ली को अगर आगे बढ़ना है तो 2 में से 2 मैच जीतना अनिवार्य होगा.

 

ये भी पढ़ें:

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO

DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड