IPL से ठीक पहले धोनी के चेले ने रणजी को बनाया टी20, छक्के- चौके की बरसात कर ठोका तूफानी शतक, मुंह ताकते रह गए शॉ- रहाणे

 IPL से ठीक पहले धोनी के चेले ने रणजी को बनाया टी20, छक्के- चौके की बरसात कर ठोका तूफानी शतक, मुंह ताकते रह गए शॉ- रहाणे
खिलाड़ियों से बात करते एमएस धोनी

Highlights:

Ranji Trophy, Shivam Dube: रणजी ट्रॉफी में शिवम दुबे ने शतक ठोक दिया

Ranji Trophy, Shivam Dube: शिवम दुबे ने 87 गेंद पर ये शतक पूरा किया और टीम को जीत दिला दी

Ranji Trophy, Shivam Dube: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट पर 434 रन से कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी और फिर धांसू गेंदबाजी के दम पर टीम ने कमाल कर दिया. वहीं दूसरी तरफ डोमेस्टिक में भारतीय क्रिकेटर्स कमाल कर रहे हैं. इस बीच कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो टीम से बाहर हैं लेकिन अच्छा खेल दिखा टीम में वापसी करना चाहते हैं. इस बीच एमएस धोनी (Ms Dhoni) के चेले और मुंबई के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया है. दुबे ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में 87 गेंद पर शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने रणजी मैच को टी20 की तरफ खेला और 140 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 121 रन ठोक डाले.

 

बता दें कि दुबे का ये रणजी में दूसरा शतक है. मैच की बात करें तो असम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 84 रन ही बना पाई. इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. आधी टीम सिर्फ 110 रन पर ही ढेर हो गई. इसमें सबसे अहम नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का शामिल था. दोनों बल्लेबाज 30 और 22 रन बनाकर चलते बने. रहाणे टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.

 

छा गए शिवम दुबे


5 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए. इस बल्लेबाज को देख बिल्कुल नहीं लगा कि मुंबई की टीम बैकफुट पर है. दुबे ने आते ही अपनी आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और चौके- छक्के बरसाने शुरू कर दिए. दुबे को पता चल चुका था कि दूसरे छोर से कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाएगा इसलिए बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने लगा. अंत में शम्स मुलानी से उन्हें साथ मिला जिन्होंने 31 रन बनाए. इसके अलावा तुषार देशपांडे ने भी 18 रन बनाए और इस तरह पूरी टीम 272 रन पर ढेर हो गई. हालांकि अंत तक क्रीज पर दुबे डटे रहे.

 

बता दें कि रणजी में शिवम दुबे का ये दूसरा शतक था. दुबे ने इससे पहले यूपी के खिलाफ 117 रन बनाए थे. मुंबई की बल्लेबाजी के बाद दूसरी पारी में असम की टीम फिर फेल रही और पूरी टीम 108 रन पर ढेर हो गई. इस तरह मुंबई ने 80 रन मैच जीत लिया. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. शार्दुल को प्लेयर ऑफ द ममैच का अवॉर्ड दिया गया.

 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: 'जायसवाल ने एक पारी में उससे ज्‍यादा छक्‍के लगा दिए, जितने मैंने अपने पूरे करियर में नहीं लगाए', रांची टेस्‍ट से पहले इंग्लैंड के दिग्‍गज ओपनर का बड़ा बयान

IND vs ENG: आर अश्विन के तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ घर जाने से क्या रोहित शर्मा हो गए थे नाराज? मैच के बाद कप्तान ने कह दी पते की बात