टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद से ही उनके रिप्लेसमेंट की तलाश ही जा रही है. अब इस तलाश पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम को कभी भी रोहित-विराट जैसा खिलाड़ी नहीं मिलने वाला. कपिल देव ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी खिलाड़ी इन दो दिग्गजों की जगह नहीं ले सकता.
रोहित-विराट का रिप्लेसमेंट नहीं
दिग्गज कपिल देव का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जिस तरह से भारतीय टीम की सेवा की है वैसा कोई नहीं कर सकता. उनके अनुसार विराट और रोहित दोनों ही सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह है. आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें: