पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के साथी अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. अंशुमान गायकवाड़ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. वह भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने का साथ-साथ कोच भी रह चुके हैं. उनकी उम्र 71 साल हो चुकी है. फिलहाल अंशुमन गायकवाड़ का पिछले एक साल से लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कपिल देव ने बीसीसीआई से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है. साथ ही वह उनके इलाज के लिए अपना पेंशन देने तक को तैयार हैं.
बीसीसीआई से मदद की गुहार
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ इन दिनों ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. फिलहाल उनका इलाज लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने अब उनके हालात के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई से मदद मांगी है. कपिल देव ने बताया कि टीम के पूर्व साथी दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल और कीर्ति आजाद उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की पूरी कोशिश कर रहे. कपिल ने कहा कि उन्हें भरोसा है बीसीसीआई गायकवाड़ को वित्तीय मदद देगा. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह