KKR vs SRH Qualifier 1: कोलकाता-हैदराबाद का प्लेऑफ्स में कैसा है रिकॉर्ड, हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, जानिए सारे जरूरी आंकड़े

KKR vs SRH Qualifier 1: कोलकाता-हैदराबाद का प्लेऑफ्स में कैसा है रिकॉर्ड, हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, जानिए सारे जरूरी आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले क्वालिफायर में टकराएंगे.

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इसके चलते दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम दो मौके मिलेंगे. इस कड़ी में टीमें 21 मई को क्वालिफायर एक में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टकराएंगी. जो टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग की है और बड़े स्कोर की लाइन लगा दी. कोलकाता 2021 के बाद पहली बार तो हैदराबाद 2020 के बाद प्लेऑफ में खेलेंगे. ऐसे में फाइनल खेलने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे. कोलकाता ने अभी तक दो और हैदराबाद ने एक बार आईपीएल खिताब जीता. केकेआर और हैदराबाद के बीच मैच से पहले जानिए दोनों का आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है और दोनों टीमों का प्लेऑफ में कैसा रिकॉर्ड रहा है.

कोलकाता-हैदराबाद अभी तक आईपीएल में 26 मैचों में टकराए हैं. इनमें से 17 में ऑरेंज आर्मी की जीत हुई है तो नौ में शाहरुख खान की टीम जीती है. पिछले पांच मैचों पर नज़र डालें तो तीन में कोलकाता और दो में हैदराबाद जीता है. आईपीएल 2024 में एक मैच में इनकी भिड़ंत हुई थी. इसमें कोलकाता ने चार रन के करीबी अंतर से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में 200 से ऊपर के स्कोर बने थे. इस तरह से हेड टू हेड में कोलकाता का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल प्लेऑफ और नॉकआउट्स में प्रदर्शन


कोलकाता ने अभी तक आईपीएल में तीन फाइनल खेले हैं. इनमें से दो बार 2012 व 2014 में जीत हासिल की तो 2021 में हार मिली. इस टीम ने 13 मुकाबले प्लेऑफ और नॉकआउट्स में खेले हैं. इनमें से आठ जीते और पांच हारे हैं. तीन बार टीम पहले बैटिंग करते हुए विजयी रही तो पांच बार लक्ष्य का पीछा करते हुए कामयाब रही. केकेआर को 2011 और 2016 में एलिमिनेटर में हार मिली. लेकिन 2017, 2018 और 2021 में एलिमिनेटर जीते. हालांकि इस दौरान वे 2017 और 2018 में क्वालिफायर 2 में हार गए.

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते रहने पर कर दिया बड़ा खुलासा, बोले- मैं दो महीने खेलूं और चला जाऊं...

रोहित शर्मा ने ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए ब्रॉडकास्टर पर लगाए थे बड़े आरोप, अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम खिलाड़ियों...
गौतम गंभीर ने बड़े स्कोर की तारीफ करने वालों को खूब सुनाया, अश्विन से बोले- बड़ी पारियां सिर्फ हेडलाइंस बनाती हैं लेकिन...