लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में 23 सितंबर को दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली सदर्न सुपरस्टार्स की टीम ने 26 रन से मुकाबला जीता. उसने गुजरात जायंट्स को मात दी. सदर्न टीम ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया. सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज चतुरंगा डिसिल्वा ने 53 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 28 गेंद का सामना किया और छह चौके व दो छक्के उड़ाए. इसके जवाब में गुजरात की ओर से कप्तान शिखर धवन ने ओपन करते हुए फिफ्टी जड़ी लेकिन बाकी बल्लेबाजों से मदद नहीं मिली. नतीजतन टीम नौ विकेट पर 118 रन ही रुक गई. सदर्न टीम की ओर से पवन नेगी सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 13 रन देकर तीन शिकार किए. नेगी कभी एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. यहां पर उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया था. इसके बाद वे भारतीय टीम में भी चुने गए थे.
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान धवन ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मनन शर्मा ने कहर बरपाते हुए चार ओवर में एक मेडन के साथ ही 17 रन देकर छह शिकार करते हुए सदर्न की टीम को मुश्किल में फंसा दिया. 88 रन पर टीम के आठ विकेट गिर गए. पार्थिव पटेल (4), मार्टिन गप्टिल (22), मसाकाद्जा (20), केदार जाधव (1), पवन नेगी (2) और कार्तिक (18) सस्ते में निपट गए. लेकिन सातवें नंबर पर आए डिसिल्वा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें