कोलकाता को तीसरी बार IPL चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने कहा- मेरे ऊपर जोक बनाए गए, पैसों को लेकर ताने मारे, लेकिन अब बूढ़ा...

कोलकाता को तीसरी बार IPL चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने कहा- मेरे ऊपर जोक बनाए गए, पैसों को लेकर ताने मारे, लेकिन अब बूढ़ा...
मिचेल स्टार्क आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल फाइनल में दो विकेट लिए और प्लेयर ऑफ दी मैच बने.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में लेकर लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. ऑस्ट्रेलियाई पेसर के लिए इतनी रकम खर्च किए जाने का बहुत सारे लोगों ने मजाक बनाया था. लेकिन स्टार्क ने आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल में अपने खेल से सब चीजों को पीछे छोड़ा और कोलकाता को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाया. उन्होंने 14 रन देकर दो विकेट लिए और दो कैच भी लपके. इसके चलते वे फाइनल के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. मैच के बाद स्टार्क ने अपने ऊपर उठे सवालों और मजाक उड़ाए जाने का जोरदार तरीके से जवाब दिया.

स्टार्क ने कहा कि पैसों को लेकर उठने वाले सवालों को लेकर कहा,

मेरे ऊपर कई सारे जोक बनाए गए. पैसों को लेकर काफी कुछ कहा गया. मैं अब बूढ़ा और अनुभवी हो चुका हूं इसलिए उससे मुझे इन सबका सामना करने और बॉलिंग आक्रमण का नेतृत्व करने में मदद मिली. व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए यह मजेदार रहा और हमारे पास रोमांचित करने वाली बॉलिंग रही.

 

 

 

स्टार्क ने बताया कैसे बनी टीम चैंपियन


स्टार्क ने टीम की जीत को लेकर कहा,

 

यह केकेआर के लिए शानदार रात रही. क्या कमाल का सीजन रहा. फाइनल में संभवतया दो सबसे एक्साइटिंग टीम खेलीं. हमारे पास शानदार स्क्वॉड था और सभी ने योगदान दिया जिससे हमने लगातार अच्छा खेल दिखाया. हमारी कामयाबी की यह बड़ी वजह रही. हमने टॉस गंवा दिया था जिससे पहले बॉलिंग का मौका मिला. दो रात पहले जब क्वालिफायर दो देखा था तब पता नहीं चला कि पिच से क्या उम्मीद की जाए. लेकिन हमारी बॉलिंग ने दिखाया कि उनके पास विकेट निकालने की काबिलियत है.

 

ये भी पढ़ें

KKR 10 साल बाद बना आईपीएल चैंपियन तो आंद्रे रसेल हो गए भावुक, रोते हुए बोले- इस फ्रेंचाइज ने मुझे बहुत दिया और मैं...
IPL 2024 का फाइनल जीतते ही KKR की पूरी टीम ने पैट कमिंस का उड़ाया मजाक, हर खिलाड़ी ने VIDEO के जरिए किया शांत
शाहरुख खान ने BCCI का उड़ाया मजाक, हर्षित राणा के साथ किया ये खास काम, सामने आया Video