Virat Kohli and Dhoni : भारतीय क्रिकेट को साल 2011 का आईसीसी वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपना उत्तराधिकारी विराट कोहली को चुना था. लेकिन टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में भले ही आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत जरूर दर्ज की थी. इसके बाद विराट कोहली ने अब भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस ले लिया. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के उमर अकमल ने साल 2013 से जुड़ा एक अहम किस्सा शेयर किया है.
पाकिस्तान के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान के साल 2013 में भारत दौरे को याद करते हुए बड़ा किस्सा शेयर किया. उमर अकमल ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली और धोनी को लेकर कहा,
साल 2013 में जब हम भारत गए थे तो सीरीज जीत चुके थे और आखिरी मुकाबला बाकी था. मैं, धोनी, युवराज सिंह, और शोएब मलिक बैठकर डिनर कर रहे थे. तभी धोनी भाई के कमरे में मैनेजर आया और उसने कहा कि आप आखिरी मैच से विराट कोहली को बाहर कर सकते हैं. इस पर धोनी ने जवाब दिया कि ठीक है मैं भी काफी दिन से घर नहीं गया हूं तो कप्तानी रैना कर लेगा. दो टिकट वापसी की बुक कर दो. इस पर मैनेजर हैरान रह गया और वो समझ गया तो उसने बाद में कहा कि आपकी जैसी मर्जी, जिसको चाहो उसे मौका दो.
धोनी भाई का जवाब सुनकर मैं चौंक गया और मैंने उनसे बाद में पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा. इस पर धोनी भाई ने जवाब दिया कि विराट हमारा बेस्ट प्लेयर है और उसके दो या तीन मैच अच्छे नहीं गए तो उसे बाहर नहीं कर सकते हैं. उसके कठिन समय में हमे उसे बैक करना होगा.
80 शतक जड़ चुके हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू किया और उसके बाद वह कभी भी टीम इंडिया से बाहर नहीं हुए. कोहली अभी तक भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन, 292 वनडे मैचों में 13848 रन और 125 टी20 मैचों में 4188 रन बना चुके हैं. जबकि कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 80 शतक हो चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-