पाकिस्तान के 20 पूर्व खिलाड़ियों ने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात की और पिछले महीने टी20 विश्व कप 2024 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम को बेहतर बनाने के लिए अपनी अपनी राय दीं. बैठक के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस और हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई और पाकिस्तान क्रिकेट की समस्याओं को ठीक करने के संभावित तरीकों के रूप में कई सुझाव दिए गए.
20 क्रिकेटरों का साथ हुई मीटिंग
पीसीबी प्रेस रिलीज के अनुसार, बैठक में अब्दुर रऊफ, आमिर मलिक, असीम कमाल, अजहर खान, अजहर महमूद, बासित अली, हारून राशिद, एजाज अहमद, इंतिखाब आलम, इकबाल कासिम, मोहम्मद सामी, राशिद खान, सलीम अल्ताफ, सलीम यूसुफ, सलमान बट, सरफराज अहमद, सादिक मोहम्मद, शफीक अहमद, शफकत राणा, सिकंदर बख्त, वजाहतुल्लाह वस्ती, यासिर हमीद और यासिर शाह और अन्य पीसीबी अधिकारी शामिल हुए.
बाबर की कप्तानी पर नहीं हुई बात
बता दें कि बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम पिछले महीने टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में अमेरिका और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारकर बाहर हो गई थी और पीसीबी प्रमुख ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद "सर्जरी" की बात कही थी. बबर की कप्तानी ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए भी आलोचना की गई थी. हालांकि, डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान बाबर की कप्तानी पर कोई चर्चा नहीं हुई.
पूर्व खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और जमीनी स्तर पर कोचिंग क्षेत्र में सुधार की जरूरतों को लेकर भी अहम बात की. पीसीबी मीडिया के अनुसार, अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पूर्व खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनके बहुमूल्य सुझावों को आगे चलकर लागू किया जाएगा. नकवी ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए पूर्व खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत की जाएगी. पीसीबी देश में खेल के स्टैंडर्ड को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा." उन्होंने ये भी कहा कि हम अंडर 19 और डोमेस्टिक पर ज्यादा फोकस करेंगे. इसके अलावा पिंचो को बेहतर बनाने पर भी पूरा फोकस होगा.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ