On This Day : सिर्फ 7 घंटे में गिरे 40 विकेट, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होते ही खत्म हो गया लॉडर्स टेस्ट, कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज

On This Day : सिर्फ 7 घंटे में गिरे 40 विकेट, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होते ही खत्म हो गया लॉडर्स टेस्ट, कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज
विकेटों पर लगती गेंद (साकेंतिक तस्वीर)

Story Highlights:

On This Day : साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया थाOn This Day : मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चार्ली टर्नर ने कुल 10 विकेट लिए थे

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जब जब टकराई हैं हर बार कुछ न कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच सबसे जोरदार टक्कर एशेज सीरीज के दौरान देखने को मिलती है. ऐसे में साल 1888 में भी एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने तक का मौका नहीं दिया. एक पारी तो छोड़िए, दोनों पारियों में कंगारुओं ने वो गेंदबाजी की जिसने अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. इस मैच की सबसे दिलचस्प बात ये रही थी कि सिर्फ 7 घंटे के भीतर ही 40 विकेट गिर गए थे जिसमें अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन से बाजी मार ली थी. आज ही के दिन ये धमाकेदार मैच हुआ था जिसे अक्सर चार्ली टर्नर के 10 विकेटों के लिए याद किया जाता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी और लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन अंग्रेज गेंदबाजों के सामने पूरी टीम सिर्फ 116 रन ही बना पाई. इंग्लिश फैंस को लग चुका था कि उनकी टीम इस मैच पर आसानी से कब्जा कर लेगी. लेकिन उन्हें उस तूफान के बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था जिसका नाम चार्ली टर्नर था. ये मैच इसलिए भी खास था क्योंकि मैच की शुरुआत काफी देरी से हुई थी. बारिश के चलते दोपहर 3 बजे मैच शुरू हुआ हो पाया था. हालांकि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई लेकिन टीम 3 विकेट गंवा पहले दिन सिर्फ 18 रन ही बना पाई. ऐसे में ओपनिंग दिन 134 रन के भीतर कुल 13 विकेट गिरे थे और ये सबकुछ 3 घंटे के भीतर हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सिर्फ कप्तान पर्सी मैकडॉनेल और जैक ब्लैकहैम का बल्ला चला. दोनों ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. जैक एडवर्ड्स अंत तक 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की तरफ से बॉबी पील और जॉनी ब्रिग्स ने कमाल की गेंदबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैटिंग में काफी दिक्कत हुई. बॉबी पील ने 4 विकेट और जॉनी ब्रिग्स ने 3 विकेट लिए.

 

इंग्लैंड की टीम का बदला


दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग के लिए उतरी तब इंग्लैंड की टीम बेहद गुस्से में थी. ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने खुद से सिर्फ 7 रन और अधिक बनाने दिए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 60 रन पर ढेर कर दिया. जॉर्ज लोहमान और बॉबी पील ने खतरनाक खेल दिखाया और 4-4 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेजे फेरिस ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए.

 

इंग्लैंड का काम तमाम


60 रन पर ढेर होने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इंग्लैंड से बदला लेना चाहती थी. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 124 रन की जरूरत थी. इंग्लैंड की टीम इस स्कोर को हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी. लेकिन बल्लेबाजों के बीच चार्ली टर्नर का अभी भी खौफ था. ऐसे में कुछ ऐसा ही हुआ जब चार्ली टर्नर ने दूसरी पारी में भी अंग्रेज बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया और 5 विकेट लेकर फिर तहलका मचा दिया. इसके अलावा जेजे फेरिस ने भी 5 विकेट लिए. यानी की ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड की पूरी टीम को 62 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में ओपनर विलियम गिलबर्ट ग्रेस ने सबसे ज्यादा 24 रन ठोके. आज के दिन इस मैच को चार्ली टर्नर के प्रदर्शन के लिए ही याद किया जाता है. चार्ली टर्नर ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट लिए थे. दूसरे दिन भी सिर्फ 4 घंटे के भीतर ही सारा खेल खत्म हो गया था. यानी की 7 घंटे के भीतर पूरे मैच में कुल 40 विकेट गिरे थे. ये मैच पूरे दो दिन तक भी खेला नहीं जा सका था. दूसरे दिन 157 रन के भीतर कुल 27 विकेट गिरे थे.

 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 61 रन की जीत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड 45 रन का था. वहीं दोनों टीमों के मिलाकर कुल 291 रन एक टेस्ट का सबसे कम कुल स्कोर था. 

 

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया सेलेक्शन पर कह दी सबसे जरूरी बात, बोले- कुछ लोग बदल नहीं पाते हैं तो...

रोहित शर्मा ने बताया वो पल जब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीकी को 30 गेंद पर बनाने थे 30 रन, कहा- उस दौरान मैं...
टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाजों को खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट, रोहित- विराट के साथ सिर्फ इस खिलाड़ी को छूट