Pakistan Cricket : बांग्लादेश के सामने शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम को अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में बुरी तरह हार मिली. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली सीरीज जीत दर्ज की. इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इंग्लैंड के सामने टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने यहां सफ़ेद गेंद से वनडे चैंपियंस कप का आयोजन कराने जा रहा है. इसी टूर्नामेंट पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा.
आपके ग्रे एरिया जैसे कि फिटनेस, तकनीक और पिच की खामी सामने आ चुकी है. मैंने सुना कि पाकिस्तान के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी अपने वतन ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले हैं. आप एक वनडे टूर्नामेंट कराने जा रहे हैं. यही फैसले मुझे समझ नहीं आ रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक सर्कस बन गया है और इसे जोकर्स चला रहे हैं.
यासिर ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें :-