'पाकिस्तान क्रिकेट जोकर्स चला रहे हैं', बांग्लादेश से हार और वनडे चैंपियंस कप पर सवाल उठाते हुए पूर्व खिलाड़ी ने जमकर लगाई लताड़

'पाकिस्तान क्रिकेट जोकर्स चला रहे हैं', बांग्लादेश से हार और वनडे चैंपियंस कप पर सवाल उठाते हुए पूर्व खिलाड़ी ने जमकर लगाई लताड़
बांग्लादेश के खिलाफ एक मैक के दौरान शॉट खेलते मोहम्मद रिजवान

Highlights:

Pakistan Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक सर्कस की तरह है

Pakistan Cricket : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने पसीबी को जमकर सुनाया

Pakistan Cricket : बांग्लादेश के सामने शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम को अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में बुरी तरह हार मिली. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली सीरीज जीत दर्ज की. इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इंग्लैंड के सामने टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने यहां सफ़ेद गेंद से वनडे चैंपियंस कप का आयोजन कराने जा रहा है. इसी टूर्नामेंट पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा.


यासिर अराफत ने पीसीबी को बताया सर्कस


पाकिस्तान में वनडे चैंपियंस कप का आयोजन 12 से 29 सितंबर तक होने वाला है और इसके लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. लेकिन यासिर अराफत ने इसके समय पर सवाल उठाते हुए यूट्यूब में कहा,

 

आपके ग्रे एरिया जैसे कि फिटनेस, तकनीक और पिच की खामी सामने आ चुकी है. मैंने सुना कि पाकिस्तान के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी अपने वतन ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले हैं. आप एक वनडे टूर्नामेंट कराने जा रहे हैं. यही फैसले मुझे समझ नहीं आ रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक सर्कस बन गया है और इसे जोकर्स चला रहे हैं.


यासिर ने आगे कहा,

 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आने वाली है और आप वनडे के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने डेढ़ साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज आ रही है और आप वनडे खेलने जा रहे हैं. ये मुझे सर्कस जैसा लग रहा है और जो लोग काम कर रहे हैं वे जोकर हैं और उनके फैसले मजाक हैं.

 

इंग्लैंड से कब होगी टेस्ट सीरीज 


बांग्लादेश से सीरीज हारने वाली पाकिस्तान टीम को अक्टूबर माह में इंग्लैंड के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 7 अक्टूबर को मुल्तान में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 15 से 19 अक्टूबर तक कराची में और तीसरा व अंतिम टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Paralympics 2024 : LOC में पैर खोने वाले हवलदार ने पैरालिंपिक में जीता कांस्य पदक, नागालैंड के किसी एथलीट ने पहली बार किया ऐसा

Duleep Trophy : सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा फैन, धोनी की तरह CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के छुए पैर, तस्वीर हुई वायरल

UPT20: 4 ओवर, एक मेडन, 4 रन..., भुवनेश्वर कुमार ने 34 साल की उम्र में तहलका मचाया, 24 गेंदों में बल्लेबाजों को नचाया