Pakistan Cricket Team World Cup 2023 Jersey: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 28 अगस्त को एक फंक्शन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई जर्सी से पर्दा उठाया. पाकिस्तान पहला देश है जिसने वर्ल्ड कप को लेकर यह कदम उठाया है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 जर्सी को स्टार नेशन जर्सी 2023 नाम दिया गया है. इस दौरान पीसीबी के मुखिया ज़का अशरफ भी मौजूद रहे. इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है और 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से इसका आगाज होगा. पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के साथ हैदराबाद में है.
पाकिस्तान की नई जर्सी पर पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन अशरफ ने कहा, स्टार नेशन जर्सी हमारे क्रिकेटर्स और जुनूनी फैंस को रिश्तों की गवाह है. यह हमारे महान क्रिकेट विरासत और चमकदार भविष्य को दिखाती है. पाकिस्तान की नई जर्सी में बायीं तरफ पीसीबी के लोगो के ऊपर देश का झंडा भी बनाया गया है. साथ ही सामने की तरफ एक बड़ा सा तारा बनाया गया है जिसके बीच में पाकिस्तान लिखा है. जर्सी का रंग गहरा हरा रखा गया है. अभी तक पाकिस्तान वनडे में जिस जर्सी में खेलती थी उसका रंग कंधे के पास गहरा था जबकि नीचे हल्का था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम नई जर्सी में एशिया कप 2023 में खेलने के लिए उतर सकती है.
2011 के बाद से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा पाकिस्तान
वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान ने एक बार यह खिताब 1992 में इमरान खान की कप्तानी में जीता है. 1999 में आखिरी बार यह टीम फाइनल में पहुंची थी तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे शिकस्त दी थी. 2011 में आखिरी बार यह टीम सेमीफाइनल खेली थी और तब भारत के हाथों नाकामी झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें
Rishabh Pant एशिया कप 2023 से पहले अचानक टीम इंडिया के कैंप में क्यों पहुंचे