PAK vs AUS : पाकिस्तान के 150 की रफ्तार वाले हारिस रऊफ की जमकर धुनाई, 21 गेंद में लुटा डाले 50 रन तो सबसे घटिया रिकॉर्ड में जुड़ा नाम

PAK vs AUS : पाकिस्तान के 150 की रफ्तार वाले हारिस रऊफ की जमकर धुनाई, 21 गेंद में लुटा डाले 50 रन तो सबसे घटिया रिकॉर्ड में जुड़ा नाम
हारिस रऊफ

Highlights:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की जमकर हुई धुनाईहारिस ने 21 गेंदों में लुटा डाले 50 रन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत से हारने वाली पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की ऑस्ट्रेलिया ने भी जमकर धुनाई कर डाली. पाकिस्तान के लिए 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हारिस रऊफ (Haris Rauf) को जमकर मार पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर जहां उनके एक ओवर से 24 रन कूटे. वहीं हारिस के नाम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे खराब फिफ्टी जुड़ गई.


6 गेंद में लुटाए 24 रन 


बेंगलुरु के मैदान में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मैदान में आते ही तबाही मचा डाली. इन दोनों ने मिलकर 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 43 रन बना डाले थे. इसके बाद पारी के 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हारिस की पहली गेंद पर वॉर्नर ने चौका तो दूसरी गेंद पर घुटने तोड़कर पीछे की तरफ इतना लंबा छक्का मारा की गेंद स्टैंड्स की छत से टकराकर मैदान में वापस आई. जबकि तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने सिंगल लिया. इसके बाद एक गेंद वाइड चली गई तो अंतिम तीन गेंदों पर मार्श ने लगातार तीन चौके जड़ डाले. जिससे हारिस रऊफ ने अपनी 6 गेंदों में 24 रन लुटाए. जिससे वर्ल्ड कप 2023 में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले हारिस दूसरे गेंदबाज बन गए. जबकि एक घटिया रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया.

 

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे महंगे ओवर फेंकने वाले गेंदबाज :- 


मथीशा पथिराना (श्रीलंका) - 26 बनाम दक्षिण अफ्रीका (43वां ओवर)
हारिस रऊफ (पाकिस्तान) - 24 बनाम ऑस्ट्रेलिया (9वां)
गेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका) - 23 बनाम श्रीलंका (37वां)
हसन महमूद (बांग्लादेश) - 23 बनाम भारत (13वां)
कसुन राजिथा (एसएल) - 23 बनाम श्रीलंका  (49वां)

 

 

हारिस के नाम घटिया रिकॉर्ड 


हारिस ने अपनी 21 गेंदों पर कुल 50 रन लुटा डाले. जिससे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 50 रन देने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. जबकि इससे पहले 22 गेंदों पर साल 1992 में 22 गेंदों पर 50 रन जिम्बाब्वे इयान बुचर्ट ने जबकि साल 2015 वर्ल्ड कप में 22 गेंद पर 50 रन ऑस्ट्रेलिया के  मिचेल जॉनसन भी लुटा चुके थे. इन दोनों को पछाड़ अब हारिस रऊफ आगे आ चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

कोहली, राहुल या बुमराह नहीं, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस धुरंधर को बताया वर्ल्ड कप का बड़ा 'प्लेयर'

IND vs BAN: विराट कोहली शतक से 3 रन दूर थे तब अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की गेंद को क्यों नहीं दिया वाइड, वजह जानना बेहद जरूरी है
'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?