Haris Rauf Controversy: 'वो भारतीय नहीं, पाकिस्‍तानी ही थे', हारिफ रऊफ की इस हरकत को दिग्‍गज खिलाड़ी ने बताया बेवकूफी, बोले- मैं तो चांटा मार देता

Haris Rauf Controversy: 'वो भारतीय नहीं, पाकिस्‍तानी ही थे', हारिफ रऊफ की इस हरकत को दिग्‍गज खिलाड़ी ने बताया बेवकूफी, बोले- मैं तो चांटा मार देता
हारिस रऊफ और पाकिस्‍तानी फैन की लड़ाई

Highlights:

Haris Rauf Controversy: होटल के बाहर हारिस रऊफ की फैन के साथ लड़ाई

Haris Rauf Controversy: हारिस रऊफ ने फैन को बोला था भारतीय

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तानी टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है. टीम का सफर ग्रुप स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया. पाकिस्‍तानी फैंस भी अपनी टीम से काफी नाराज हैं, मगर इस नाराजगी के बीच एक फैन ने तो हद पार कर दी और होटल के बाहर पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अनाप शनाप कह दिया. रऊफ उस वक्‍त अपनी पत्‍नी के साथ थे. फैन की बातों को सुनकर वो भी अपने आपे से बाहर हो गए और पत्‍नी का हाथ छुड़ाकर भिड़ने पहुंच गए. 

 

रऊफ के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी रऊफ के सपोर्ट में उतरे. अब पाकिस्‍तान के दिग्‍गज खिलाड़ी बासित अली ने इस झगड़े में रऊफ की एक हरकत को बेवकूफी करार दिया है. एक टीवी शो में उन्‍होंने कहा-

 

जिसने भी ये हरकत की है, वो काफी घटिया इंसान है. उन्‍हें कोई ना कोई ऐसा शब्‍द बोला गया है कि वो अपनी वाइफ का हाथ छुड़वाकर भाग रहे हैं. मैं हारिस के साथ हूं, उन्‍होंने जो किया, अगर बासित अली होता तो उस आदमी को बासित अली चांटा मारता.

 

 

बासित अली ने कहा कि रऊफ ने एक गलती की है. उन्‍हें किसी देश का नाम नहीं लेना चाहिए था. इस शो में एंकर ने क्‍लीयर ने कहा कि हारिफ ने स्‍वीकार किया था कि वो लोग भारतीय नहीं, बल्कि पाकिस्‍तानी थे और उन्‍होंने फ्लो में वो बात कह दी थी. बासित अली ने कहा- 

 

भारत हो, पाकिस्‍तान  हो, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान जो भी देश हो, फैन तो फैन ही होता है. आपको किसी देश का नाम नहीं लेना चाहिए था. जो गलत है.


दरअसल हारिस रऊफ अमेरिका में जब पत्नी के साथ अपने होटल के बाहर जा रहे थे. तभी बाहर एक फैन ने उनसे कुछ कहा. फैन की सुनकर हारिस का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया था और वह उसे मारने के लिए दौड़ पड़े थे और फैन को भारतीय कहा था.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: केन विलियमसन ने छोड़ी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी! T20 World Cup 2024 से जल्‍दी बाहर होने के बाद ठुकराया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट

T20 World Cup 2024, Super 8: बांग्‍लादेश को सुपर 8 से पहले करारा झटका, नेपाल के कप्‍तान को 'धक्‍का' मारने पर मैच विनिंग गेंदबाज पर गिरी ICC की गाज

T20 World Cup 2024, Super 8: विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं चले तो क्‍या सूर्यकुमार यादव बदलेंगे अपना खेल? IND vs AFG मैच से पहले नंबर वन बल्‍लेबाज का जवाब