पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों कप्तानी को लेकर विवाद मचा हुआ है. पिछले कुछ महीनों में कप्तानी को लेकर कई बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसी खबरे भी सामने आ रही थी कि कप्तानी को लेकर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी में मनमुटाव हो गया है. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कराची में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका सारा ध्यान कप्तानी के बजाय पाकिस्तान के लिए मैच जीतने पर है. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाया गया था. अफरीदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि लीडरशिप की बातें उनके नियंत्रण से बाहर हैं.
अफरीदी के लिए टीम पहले
भारत में हुए साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था. पाकिस्तानी टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद बाबर आजम की जगह शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाया गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बार फिर से यह जिम्मेदारी बाबर को मिल गई. ऐसी खबरे भी सामने आ रही थी कि कप्तानी को लेकर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी में मनमुटाव हो गया है. जिसपर अफरीदी ने कहा,
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इस तरह की खबरे थीं कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के दौरान अफरीदी की बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ तीखी बहस हो गई थी. उन्होंने टीम मीटिंग में भाग लेने से इनकार कर दिया था. यह भी अनुमान लगाया गया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रह सकते हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज की हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें :-
हार्दिक पंड्या तलाक के बाद बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर हुए इमोशनल, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात