कपिल देव के साथ वायरल हुई श्रीलंका के पूर्व कप्तान की फोटो, फैंस को भी नहीं हो रहा यकीन, सर्जरी के बाद बदल गया सबकुछ

कपिल देव के साथ वायरल हुई श्रीलंका के पूर्व कप्तान की फोटो, फैंस को भी नहीं हो रहा यकीन, सर्जरी के बाद बदल गया सबकुछ
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा

Story Highlights:

अर्जुन रणतुंगा ने अपना वजन घटाया हैरणतुंग को कोई भी फैन सोशल मीडिया पर पहचान नहीं पा रहा है

श्रीलंका के महान कप्तान अर्जुन रणतुंगा की वायरल तस्वीर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि ये वही वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं जो श्रीलंका को चैंपियन बना चुके हैं. साल 1996 के विजेता कप्तान को हाल ही में कपिल देव के साथ देखा गया. रणतुंगा ने अपना काफी ज्यादा वजन गिराया है. 60 साल के रणतुंगा को देखने के बाद कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है.

रणतुंगा ने घटाया वजन


रणतुंगा अपने जमाने से ही काफी मोटे हुआ करते थे. लेकिन समय के साथ उनका वजन बढ़ता चला गया. पिछले साल एशिया कप के दौरान रणतुंगा जब हाइब्रिड मॉडल कॉन्सेप्ट पर बात कर रहे थे तब उनकी फिजीक चर्चा का विषय थी. हालांकि रणतुंगा ने अपना ये वजन कैसे घटाया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि उनके लिए वजन घटाना इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि वो काफी ज्यादा बीमार रहने लगे थे. कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उनको पतला किया गया है.

 

रणतुंगा श्रीलंका के सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. रणतुंगा इसके बाद अपने देश के लिए 93 टेस्ट और 269 वनडे खेल गए. क्रिकेटर के अलावा वो शानदार लीडर भी थे. रणतुंगा टीम को इंग्लैंड के खिलाफ साल 1998 में पहली टेस्ट जीत भी दिला चुके हैं. साल 1999 के बाद उनका करियर नीचे जाने लगे और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. दो साल बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले ली. रणतुंगा इसके बाद कमेंट्री में दिखने लगे और कई इवेंट्स में भी. वहीं वो आईसीसी के मेंबर ऑफ कमिटी का भी हिस्सा बने. लेकिन अब ये देखना होगा कि रणतुंगा क्या इस वजन को इसी तरह रख पाते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के सुझाव से खुश नहीं BCCI, सपोर्ट स्टाफ की माथापच्ची में 5 नामों को किया रिजेक्ट

भारतीय टीम के दौरे से ठीक पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर की गोली मारकर हत्या, वर्ल्ड कप में की थी कप्तानी, पत्नी-बच्चों के सामने हुई वारदात

IND vs SL: हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव, श्रीलंका दौरे से पहले कप्तानी की रेस, आंकड़ों में देखें किसमें कितना दम