Exclusive: पिच विवाद पर सचिन तेंदुलकर ने कह डाली बड़ी बात, मजेदार होना चाहिए टेस्ट क्रिकेट, तीन- चार...

Exclusive: पिच विवाद पर सचिन तेंदुलकर ने कह डाली बड़ी बात, मजेदार होना चाहिए टेस्ट क्रिकेट, तीन- चार...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है जिसपर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच पहला, दूसरा और तीसरा टेस्ट तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया था. ऐसे में भारतीय पिचों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा था कि इन पिचों पर टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगी. ऐसे में अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सेशन Sachinism and the idea of india में सचिन ने इस मुद्दे पर बात की.

गेंदबाजों को फायदा देने से टेस्ट क्रिकेट मजेदार होगा: सचिन


सचिन ने आगे कहा कि, मेरे लिए सबसे जरूरी है यही है कि, हम किस तरह की पिच पर खेलते हैं. वनडे और टी20 फॉर्मेट बल्लेबाजों के पक्ष में जाता है. वहीं टी20 में हर गेंद पर एक्शन होता है. वनडे में 310 से 320 रन आसानी से बन जाते हैं. ये फैंस को जोड़े रखता है. ऐसे में अगर आपको टेस्ट क्रिकेट को मजेदार बनाना है तो आपको गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ न कुछ अलग करना होगा.  सचिन ने आगे बताया, 'यदि आप खतरनाक विकेट बनाते हैं तो बल्लेबाज आराम से खेलता है और कोई गलत शॉट मारने की कोशिश नहीं करता है. इससे दर्शकों के लिए गेम बोरिंग हो जाता है. मैं भी चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट पांच दिन चले. यदि ऐसा नहीं भी हो रहा है और तीन-चार दिनों में नतीजे निकलने के बावजूद मुकाबले मजेदार हो रहे हैं, तो यह मायने रखता है. 3-4 दिनों का मैच ही टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखेगा.'

ये भी पढ़ें:

Exclusive : क्या अगला BCCI अध्यक्ष बनना चाहेंगे सचिन तेंदुलकर? इस मजेदार जवाब से जीत लिया सबका दिल

Exclusive : 'वनडे क्रिकेट बहुत बोरिंग हो गया है इसे ज़िंदा रखने के लिए...' , सचिन तेंदुलकर ने बताया 'मास्टर प्लान'