World Cup 2023 के सेमीफाइनल में इस धुरंधर ने लिया संन्यास, भीगी आंखों के साथ खत्म हुआ चमकदार करियर

World Cup 2023 के सेमीफाइनल में इस धुरंधर ने लिया संन्यास, भीगी आंखों के साथ खत्म हुआ चमकदार करियर
साउथ अफ्रीका चौथी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारा है.

Highlights:

क्विटंन डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में चार शतक से 594 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे दूसरे सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शिकस्त के साथ ही साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिसला तो एक धाकड़ क्रिकेटर के वनडे करियर का भी अंत हो गया. जीत की निराशा और सेमीफाइनल में फिर से दिल टूटने के साथ उसे विदाई मिली. यह क्रिकेटर है क्विंटन डिकॉक. उनका 50 ओवर क्रिकेट में यह आखिरी टूर्नामेंट था. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा. अब उनका ध्यान केवल टी20 क्रिकेट पर रहेगा. वे टेस्ट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

 

30 साल के डिकॉक ने 154 वनडे के साथ इस फॉर्मेट को खत्म किया. इसमें उनके नाम 46.03 की औसत से 6767 रन रहे. इस दौरान 21 शतक और 30 अर्धशतक उन्होंने लगाए और 178 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. डिकॉक ने अपने आखिरी वनडे टूर्नामेंट में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. ओवरऑल वह फाइनल से पहले तक दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 10 मैच में 59.40 की औसत से 594 रन बनाए. इस दौरान चार शतक उन्होंने लगाए. आखिरी वनडे पारी में डिकॉक के नाम तीन रन रहे.

 

डिकॉक ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. तब से वह साउथ अफ्रीकी टीम का अहम हिस्सा है. उनके नाम वनडे में लगातार तीन मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है. यह करिश्मा उन्होंने भारत के खिलाफ किया था. 21 साल की उम्र में उन्होंने लगातार सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड बनाया था. बाद में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने इसे तोड़ा था. डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से 2021 में संन्यास लिया था. तब भी बहुत सारे लोग चौंक गए थे.

 

कप्तान ने किया डिकॉक के योगदान को याद

 

सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने डिकॉक की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'उसके लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है. हम अलग तरह से सफर खत्म करना चाहते थे लेकिन एक टीम के रूप में हमने जो लड़ाई लड़ी उसे वह याद रखेगा. उसके साथ खेलकर हमें आनंद आया. साउथ अफ्रीका में वह इस खेल के लेजेंड में गिना जाएगा.'

 

ये भी पढ़ें

World Cup Final में एयरफोर्स के प्लेन बिखेरेंगे जलवा, अहमदाबाद स्टेडियम में होगी रोमाचंक क्लोजिंग सेरेमनी, पीएम मोदी, धोनी समेत ये सितारे देखेंगे मैच!
टुक टुक मिस्बाह उल हक कहकर चिढ़ाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई दिल की बात, बोले- मुश्किल होता है...