Rajat Patidar बरसों के इंतजार के बाद टेस्ट डेब्यू पर बताई भारतीय क्रिकेट की सच्चाई, बोले- इतने लंबे समय...

Rajat Patidar बरसों के इंतजार के बाद टेस्ट डेब्यू पर बताई भारतीय क्रिकेट की सच्चाई, बोले- इतने लंबे समय...
रजत पाटीदार ने एक महीने में भारत के लिए वनडे और टेस्ट डेब्यू किया.

Story Highlights:

रजत पाटीदार ने अपनी पहली टेस्ट पारी में 32 रन बनाए.

रजत पाटीदार को केएल राहुल के बाहर होने पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला.

Rajat Patidar Test Debut: रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट से हुआ. बरसों तक घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने और रनों का अंबार लगाने बाद 30 साल की उम्र में उन्हें पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला. मध्य प्रदेश से आने वाले इस बल्लेबाज ने पहली पारी में बड़े रन तो नहीं बनाए लेकिन जितनी देर तक वह क्रीज पर रहे उससे दिखा दिया कि उनके पास कैसी काबिलियत है. इंग्लिश गेंदबाजों के सामने उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने बड़े सहज भाव से रन जुटाए. रजत पाटीदार की पहली टेस्ट पारी में 32 रन आए. इस दौरान उन्होंने 72 गेंद खेली और तीन चौके लगाए. उन्हें विशाखापतनम टेस्ट में केएल राहुल के बाहर होने के बाद मौका मिला.

रजत के लिए पिछला कुछ समय मुश्किल भरा था. पिछले साल वे भारतीय टीम का हिस्सा बन गए थे लेकिन एड़ी की चोट के चलते वे खेल से दूर हुए और वापसी में लंबा वक्त निकल गया. इसकी वजह से वह आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल सके. तब कई लोगों ने माना कि रजत के लिए चोट भारी साबित हो सकती है. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से उन्होंने वनडे डेब्यू किया और अब एक महीने के अंदर टेस्ट में भी कदम रखा. उन्होंने टेस्ट डेब्यू के लिए लंबे इंतजार पर कहा, 'भारतीय क्रिकेट में इतने लंबे समय तक इंतजार करना आम बात है. बहुत सारे खिलाड़ी हैं. मैं केवल उन बातों पर ध्यान दे रहा था जो मेरे हाथ में थी. इसलिए 30 की उम्र में यहां आया जो काफी अच्छा है.'

रजत पाटीदार टेस्ट डेब्यू पर क्या बोले

 

रजत ने इंडिया ए के अनुभव को बताया मददगार

 

रजत अपनी पहली पारी में बदकिस्मत रहे और गेंद को डिफेंड करते हुए बोल्ड हो गए. उन्होंने हालिया समय में इंडिया ए में खेलने को लेकर कहा, 'मैंने ए लेवल पर दो सीरीज खेली है. जब आप इस स्तर पर खेलते हैं तो आपको भरोस मिलता है. लॉयंस के खिलाफ खेलने से मुझे आत्मविश्वास मिला. मेरे लिए लॉयंस के खिलाफ लगाए गए दो शतक काफी अहम थे.' 

 

ये भी पढ़ें

SL vs AFG: श्रीलंकाई कीपर का यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा! Video कर देगा चकित, टूटा अफगान बल्लेबाज का शतक का सपना
IND vs ENG : शुभमन गिल को नंबर-3 पर फ्लॉप होने के लिए रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, कहा - भूलिए मत चेतेश्वर पुजारा...
IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल का 179 रनों की पारी के बाद बड़ा खुलासा, बताया ड्रेसिंग रूम से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने क्या भेजा मैसेज ?