Ranji Trophy quarter final: आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. मध्यप्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में चार रन से हराकर आंध्रा का सपना तोड़ दिया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाए. उनके संघर्ष पर अनुभव अग्रवाल ने पानी फेर दिया. मध्यप्रदेश ने आंध्र प्रदेश के सामने सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए 170 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई.
एक समय हनुमा के अर्धशतक के दम पर आंध्रा ने 118 रन बना लिए थे. उसकी जीत नजर आने लगी थी, मगर हनुमा के 55 रन पर आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई. अश्विन हेबर आंध्रा की आखिरी उम्मीद थे, मगर उनके रूप में आंध्रा को आखिरी झटका लगा. वो 22 रन बनाकर आउट हुए.
अनुभव ने आखिरी पारी में लिए 6 विकेट
अनुभव अग्रवाल (Anubhav Agarwal) ने 52 रन पर 6 विकेट लेकर आंध्र प्रदेश का सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब तोड़ दिया. उन्होंने रेवांत रेड्डी, नीतीश रेड्डी, हनुमा विहारी, करण शिंदे, शोएब और गिरिनाथ रेड्डी को अपना शिकार बनाया. रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. जिसके बाद आंध्र प्रदेश की पहली पारी 172 रन पर ही सिमट गई थी. अनुभव ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे.
बल्लेबाजों ने किया निराश
हालांकि आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों ने मध्य प्रदेश को दूसरी पारी में ज्यादा रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. नीतीश ने चार तो ललित मोहन और केवी शशिकांत के 3-3 विकेट के दम पर मध्यप्रदेश की पूरी टीम दूसरी पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गई. मध्य प्रदेश के लिए दूसरी पारी में हिमांशु मंत्री ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. आंध्रा के गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिया, मगर आखिरी पारी में बल्लेबाजों ने निराश कर दिया और आंध्रा के हाथों से जीता जिताया मैच फिसल गया.
ये भी पढ़ें: