UP T20 League : रिंकू सिंह के छक्के से उनकी टीम ने धमाकेदार जीत से किया आगाज, 54 गेंदों में खत्म हुआ टी20 मैच

UP T20 League : रिंकू सिंह के छक्के से उनकी टीम ने धमाकेदार जीत से किया आगाज, 54 गेंदों में खत्म हुआ टी20 मैच
UP T20 League में मैच के दौरान शॉट खेलते रिंकू सिंह (फोटो क्रेडिट -एक्स सोशल मीडिया)

Highlights:

UP T20 League : यूपी टी20 लीग का हुआ आगाज

UP T20 League : रिंकू सिंह की टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

UP T20 League : दिल्ली में जहां दिल्ली प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश में यूपी टी20 लीग के आगाज में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली टीम ने भी धमाकेदार आगाज किया.  यूपी टी20 लीग का पहला मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और काशी रूद्रास के बीच खेला गया. जिसमें काशी की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 100 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब में रिंकू सिंह ने छक्के से जीत दिलाई तो उनकी टीम ने नौ ओवर यानि 54 गेंदों में ही 101 रन बनाकर मैच को समाप्त कर दिया.


100 रन पर सिमटी काशी 


लखनऊ के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी करण शर्मा की कप्तानी वाली टीम से सबसे अधिक 26 रन सिर्फ घनश्याम उपाध्याय ही बना सके. जिससे काशी की टीम 19.2 ओवरों में 100 रन बनाकर सिमट गई. जबकि रिंकू सिंह की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट यश गर्ग ने और तीन विकेट जीशान अंसारी ने झटके.

 

रिंकू ने छक्के से मेरठ को दिलाई जीत 


101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मेवरिक्स के सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा ने 26 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के से 66 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि इसके बाद अंत में रिंकू सिंह ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. रोंकी ने दो गेंद में एक छक्के से सात रन नाबाद बनाए. उनकी टीम ने 9 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाने के साथ यूपी टी20 लीग के 2024 सीजन में जीत से आगाज किया. टी20 टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह को दलीप ट्रॉफी में जगह नहीं मिली. जिससे वह अपने प्रदेश की लीग में खेलते नजर आ रहे हैं. यूपी टी20 लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL मालिकों को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा - वो बिजनेसमैंन लोग सिर्फ आपको...

PAK vs BAN : पाकिस्तान को बांग्लादेश ने दी मात तो रमीज राजा ने जोड़ा 'टीम इंडिया' का कनेक्शन, कहा - भारत से जब हार मिली तो…

PAK vs BAN :'उसे बैग पैक करके घर चले जाना चाहिए, ये गली क्रिकेट नहीं', पाकिस्तान की हार पर भड़का पूर्व खिलाड़ी, जानिए किसके लिए और क्यों कहा ऐसा ?