भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!

भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!
भारतीय टीम के छह खिलाड़ी अलग-अलग चोटों के चलते क्रिकेट से दूर हैं.

Story Highlights:

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एड़ी की समस्या के चलते खेल नहीं पाए.

पृथ्वी शॉ घुटने की सर्जरी कराने के बाद से खेल से दूर हैं.

सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी जाकर हर्निया की सर्जरी कराई है.

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत अभी रिकवरी की कोशिशों में लगे हैं.

Indian Cricketers Injury Update: भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले पांच-छह महीने काफी अहम रहने वाले हैं. इस दौरान लगातार क्रिकेट खेला जाएगा और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे टूर्नामेंट आयोजित होंगे. इससे पहले टीम इंडिया का हिस्सा रहे पांच स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इनमें से दो खिलाड़ी घुटने की समस्या से परेशान हैं तो एक को एड़ी, एक को टखने और एक को हर्निया की दिक्कत है. एक खिलाड़ी चोटिल तो नहीं है लेकिन वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाया. इन पांचों की कोशिश है कि वे आईपीएल से पहले फिट हो जाएं जिससे वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश कर सके. पांच चोटिल खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ के नाम आते हैं.

मोहम्मद शमी


भारतीय तेज गेंदबाज एड़ी से परेशान हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से नहीं खेल पाए हैं. शमी वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब गेंदबाज थे. बताया जाता है कि तब भी उन्हें दिक्कत थी लेकिन वे दवाएं लेकर खेल रहे थे. वे इसके बाद से साउथ अफ्रीका दौरा मिस कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैचों से भी बाहर हैं. शमी अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. यहां स्पोर्ट्स साइंस विभाग के मुखिया और टीम इंडिया के पूर्व फिजियो नितिन पटेल उनके साथ काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि शमी को सलाह-मशविरे के लिए लंदन भेजा जाएगा. वहां पर एक्सपर्ट से जाकर मिलेंगे.

शार्दुल ठाकुर


यह तेज गेंदबाज हाल ही में भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर था. इससे पहले वह वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया का हिस्सा भी थे. शार्दुल को अभी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खेलना था लेकिन घुटने की चोट ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. एनसीए ने उनकी चोट के चलते खेलने की परमिशन नहीं दी. अभी तक की जानकारी के अनुसार वे मुंबई के लिए दो रणजी मैच नहीं खेलेंगे. इसमें से केरल से मुकाबला वह मिस कर ही चुके हैं. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. लेकिन आगामी शेड्यूल व्यस्त है ऐसे में शार्दुल भी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.

 

ऋषभ पंत


यह विकेटकीपर बल्लेबाज दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद से खेल से दूर हैं. 2023 में उनकी कई सर्जरी हुई. पिछले पांच-छह महीनों से वे रिकवरी की तरफ हैं. पंत हालांकि अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. वे अभी भी एनसीए में हैं और स्ट्रेंथनिंग पर काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे आईपीएल 2024 से वापसी कर सकते हैं. उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऐसा बयान आया. हालांकि पंत और बीसीसीआई ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं. पंत को लंदन में एक्सपर्ट की सलाह के लिए भेजा जा सकता है.

 

हार्दिक पंड्या


इस ऑलराउंडर को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. हार्दिक अभी रिकवरी की तरफ हैं. लेकिन उनके आईपीएल 2024 से पहले वापसी की संभावना है.

 

पृथ्वी शॉ


मुंबई से आने वाला यह युवा बल्लेबाज अगस्त 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर है. उन्होंने घुटने के लिगामेंट की सर्जरी कराई थी. अब पृथ्वी रिकवरी पर काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें वापसी करने में कम से कम एक महीना लगने का अनुमान है. इस अवधि के दौरान जांचा जाएगा कि उनका घुटना कितना तैयार है. वे अभी एनसीए में ही हैं. उन्होंने बैटिंग और फील्डिंग करना शुरू किया है लेकिन 100 फीसदी फिटनेस हासिल नहीं हुई है. इस बल्लेबाज के भी आईपीएल से वापसी करने की संभावना है. 

 

ये भी पढ़ें

IPL Title Rights: टाटा ग्रुप ने हासिल किए आईपीएल टाइटल राइट्स, BCCI की तिजोरी में आया करोड़ों का मुनाफा

IND vs ENG: टीम इंडिया में 'जूनियर धोनी' और रिंकू सिंह को मिली जगह, इंग्लैंड से लेंगे लोहा, सरफराज खान बाहर

India U19 World Cup Squad: कोई है सिक्स मशीन तो किसी के पिता किसान, कोई मार्क्स पाने तो किसी ने बीमारी से बचने को अपनाया क्रिकेट, जानिए 15 धुरंधरों की कहानी