पिछले साल हुए रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे ऋषभ पंत, हेलीकॉप्टर से करेंगे केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा

पिछले साल हुए रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे ऋषभ पंत, हेलीकॉप्टर से करेंगे केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा
देहरादून पहुंचे ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत देहरादून पहुंचे हैंपंत हेलीकॉप्टर से केदार और बद्री धाम की यात्रा करेंगेपंत की रिकवरी फिलहाल एनसीए में ही चल रही है

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. पिछले साल हुए कार एक्सीडेंट के बाद से पंत अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं. उनकी कई सारी सर्जरी हुई है. पंत का पहले अस्पताल और फिर लगातार एनसीए में रिकवरी चल रहा है. पंत का इलाज फिलहाल मुंबई चल रहा है लेकिन इस बीच वो एक्सीडेंट के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे हैं.

हेलीकॉप्टर से केदार और बद्री 


3 अक्टूबर को पंत देहरादून पहुंचे और वहां से उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा की. पंत इस दौरान हेलीकॉप्टर में चढ़ते नजर आए. फैमिली फ्रेंड और खानपुर के एमएलए उमेश कुमार के अनुसार पंत अपनी रिकवरी के दौरान केदारनाथ जाना चाहते थे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें ये कहकर साफ मना कर दिया कि वो पहाड़ों में जाने के लिए फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं. वर्ल्ड कप टीम चयन से काफी महीने पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि पंत वर्ल्ड कप तक ठीक हो जाएंगे और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि पंत ये वर्ल्ड कप पूरी तरह मिस करेंगे और उन्हें ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा.

एनसीए में लगातार चल रही है रिकवरी


लेकिन पंत ने हार नहीं मानी और एनसीए में काफी मेहनत की. रिकवरी के दौरान पंत की फोटो वीडियो फैंस तक पहुंचती थी. पंत अब काफी हद तक ठीक हो गए हैं और बिना सपोर्ट के चलने लगे हैं. हाल ही में उन्होंने एक फ्रेंडली मैच में भी हिस्सा लिया था. ऐसे में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी उनकी जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

4,6,4,6...IPL की तरह आखिरी ओवर में फिर गरजे रिंकू सिंह, नेपाल के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने पर कूटा

Asian Games 2023: राष्ट्रगान के दौरान रोने लगा भारतीय युवा खिलाड़ी, नेपाल के खिलाफ मिला है डेब्यू का मौका, VIDEO