रियान पराग ने IPL 2023 से पहले मचाई तबाही, T20 मैच में 17 छक्कों से ठोका विस्फोटक शतक

रियान पराग ने IPL 2023 से पहले मचाई तबाही, T20 मैच में 17 छक्कों से ठोका विस्फोटक शतक

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है. इससे पहले खिलाड़ियों ने अपने रंग दिखाने शुरु कर दिए हैं. इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने विध्वंसक बल्लेबाजी करते हुए 148 रन उड़ा दिए. उन्होंने गुवाहाटी प्रीमियर लीग (Guwahati Premier League) में खेलते हुए 64 गेंद में छह चौकों और 17 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. इससे रियान पराग की टीम बड क्रिकेट क्लब ने सात विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया. बाद में विरोधी टीम नवज्योति क्लब नौ विकेट पर 183 रन ही बना सकी और रियान की टीम 34 रन से जीत गई. 

 

बॉलिंग में भी रियान ने कमाल किया और केवल 33 रन देकर तीन बल्लेबाज आउट किए. रियान पराग आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. वे लंबे समय से इस टीम का हिस्सा हैं. राजस्थान के लिए वे लॉअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं.

 

कैसे ठोका रियान ने शतक

 

रियान चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे. जब वे क्रीज पर पहुंचे तब टीम का स्कोर दो विकेट पर 10 रन था. इसके बाद तो मैच में रियान ही छाए रहे. उन्होंने जीतू अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन की तूफानी पार्टनरशिप की. इससे टीम 13 ओवर में ही 139 रन तक पहुंच गई. फिर चौथे विकेट के लिए रियान और निपन डेका के बीच 16 गेंद में 40 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई. इस दौरान रियान ने शतक पूरा किया. वह पारी के 19वें ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक टीम 200 रन के पार हो चुकी थी.

 

रियान ने 231.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और चौकों से ज्यादा छक्के लगाए. 148 रन की पारी में उन्होंने 102 रन तो छक्कों से ही बना दिए. उनके बाद उनकी टीम में सर्वोच्च स्कोर 25 रन रहा.

 

बॉलिंग में भी चमके रियान पराग

 

इसके जवाब में नवज्योति क्लब ने अच्छी बैटिंग की. उसके लिए ओपनर निबिर डेका ने 34 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों से 61 रन की सर्वोच्च पारी खेली. बाकी बल्लेबाजों में डेनिस दास और बिशाल रॉय ने 11 गेंद में 22 रन की एक समान पारी खेली. अविजित सिंघा रॉय ने 14 गेंद में 23 तो धरानी राभा ने नौ गेंद में 18 रन बनाए. लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि ये छोटी-छोटी लेकिन तूफानी पारियां काम नहीं आ सकीं. नवज्योति की टीम तीन गेंद बाकी रहते 183 रन पर सिमट गई. पराग अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उन्होंने तीन शिकार किए.

 

ये भी पढ़ें

दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज बनी विकेटों की रानी, Women's T20 World Cup में बनाया विश्व कीर्तिमान

क्रिकेट का हैरतअंगेज आखिरी ओवर, जीत के लिए बनाने थे 4 रन, 6 गेंद में गिर गए 5 विकेट, देखिए Video

अनोखा मैच! 7 बल्लेबाज जीरो पर निपटे, 10 रन पर सिमटी टीम, दो गेंद में लक्ष्य हुआ हासिल, बना सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड