IND vs SL: रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे, गंभीर नहीं इस शख्स की देखरेख में करेंगे ट्रेनिंग

IND vs SL: रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे, गंभीर नहीं इस शख्स की देखरेख में करेंगे ट्रेनिंग
रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे से वापसी कर रहे हैं.

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी.

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार खेलते नज़र आएंगे.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गए. वे 30 जुलाई की रात को कोलंबो पहुंचे. उनके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी इस सीरीज का हिस्सा हैं और वे भी श्रीलंका में हैं. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी और 7 अगस्त को आखिरी मैच है. तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम श्रीलंका से टी20 सीरीज खेल रही है और तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. इस सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाना है.

भारतीय वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी 29 जुलाई से नेट सेशन में शामिल हो जाएंगे. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस दौरान उनसे नहीं जुड़ पाएंगे. वे टी20 टीम के साथ पल्लेकेले में रहेंगे. ऐसे में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर नेट सेशन के दौरान वनडे खिलाड़ियों की देखरेख करेंगे. बताया जता है कि दूसरे टी20 मुकाबले के बाद नायर पल्लेकेले से कोलंबो पहुंच गए.

भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केवल दो वनडे सीरीज

 

श्रीलंका दौरे पर भारतीय वनडे टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

 

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल
 

2 अगस्त - पहला वनडे (कोलंबो)

4 अगस्त - दूसरा वनडे (कोलंबो)

7 अगस्त - तीसरा वनडे (कोलंबो)

 

ये भी पढ़ें

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी यह नियम बनने पर खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, चेन्नई सुपर किंग्स से हो गई डील!
'अब उसकी जगह नहीं बनती' टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज से निराश रिकी पोंटिंग, बताया विकल्प की तलाश में जारी
टीम इंडिया की नजर ओलिंपिक 2028 पर! राहुल द्रविड़ ने खोला राज, बोले- 'खिलाड़ी गोल्ड मेडल के सपने देख रहे'