इशान किशन को रिप्लेस करेगा ये विकेटकीपर-बल्लेबाज! दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की टीम में बड़ा बदलाव
Advertisement
Advertisement
इशान किशन दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं
संजू सैमसन कर सकते हैं इशान को रिप्लेस
इशान किशन का पांच सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच में खेलना डाउटफुल लग रहा है. इशान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी का हिस्सा है. इशान के शुरुआती मैच से बाहर होने की वजह को अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, मगर एक रिपोर्ट के अनुसार इशान चोटिल हो गए हैं. ऐसे में शुरुआती मैच में श्रेयस अय्यर की टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनर भारतीय टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन टीम में इशान की जगह ले सकते हैं. दलीप ट्रॉफी के लिए बीते दिनों सेलेक्टर ने जिस चार टीमों का ऐलान किया था, उनमें से किसी में भी संजू को शामिल नहीं किया गया था, मगर अब वो टीम डी की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इशान चार दिवसीय फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के बाद के स्टेज में हिस्सा लेंगे या नहीं, ये भी अभी स्पष्ट नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन भी इस पर निर्भर पर है, लेकिन ऐसी भी संभावना है कि वो छह मैचों की प्रतियोगिता के बाद के स्टेज में खेल सकते हैं. चारों टीमें तीन मैच खेलेंगी और टीम डी का दूसरा मैच 12 सितंबर को अनंतपुर में टीम ए के खिलाफ होगा.
बुची बाबू में इशान का प्रदर्शन
इशान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था, मगर वो सिर्फ दो ही मैच खेल पाए, क्योंकि उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी. उन्होंने मध्य प्रदेश और हैदराबाद के खिलाफ दो मैच खेले थे. झारखंड ने पहला मैच जीता और दूसरा मैच हारकर बाहर हो गया. दूसरे मैच में इशान ने दो पारियों में 11 गेंदों पर 1 और 22 गेंदों पर 5 रन बनाए. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में शतक जमाया था. जबकि दूसरी पारी में नॉटआउट 41 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement