पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान XII का ऐलान कर दिया है. शाहीन अफरीदी की दूसरे टेस्ट से छुट्टी हो गई हैं. वहीं एक स्पिनर्स को मौका मिला है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा. शान मसूद की अगुआई वाली टीम की नजर इस सीरीज में बांग्लादेश के हाथों अपनी हार टालने पर है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था.
ऐसे में पाकिस्तान ने सीरीज में हार टालने के लिए दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बड़े बदलाव के 12 प्लेयर्स चुने, जिसमें से 11 खिलाड़ी शुक्रवार को मैदान पर उतरेंगे. पाकिस्तान ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वो शाहीन अफरीदी के रूप में किया. दूसरे टेस्ट से पाकिस्तान ने अपने स्टार गेंदबाज को बाहर कर दिया है और कलाई के स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया गया है.
अबरार अहमद के अलावा मीर हमजा को भी 12 प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. बीते दिनों बेटे के पिता बने शाहीन अफरीदी के लिए पहला टेस्ट कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने पहले टेस्ट में 30 ओवर में 88 रन पर कुल दो विकेट लिए थे. पहले टेस्ट के बाद वो बेटे और पत्नी से मिलने के लिए कराची चले थे.
पाकिस्तान XII: शान मसूद, सऊद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अब्दुला शकीफ, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद
पहले टेस्ट में क्या हुआ?
पहले टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पाकिस्तान की दूसरी पारी को 146 रन पर समेट दिया, जिससे बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रन का टारगेट मिला, जिसे नजमुल हुसैन शंटो की टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल करके इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें-