ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की Playing XI में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) की टी20 टीम के कप्तान और प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रहे. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज टेक गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस दोनों ने उनके बाहर बैठने के फैसले पर आपत्ति जताई है.
सिडनी टेस्ट से क्यों बाहर बैठे शाहीन ?
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से शाहीन अफरीदी ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके पीछे की वजह शाहीन ने मैच के दौरान बताया कि पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने काफी गेंदबाजी की है. जिसके चलते मैनेजमेंट ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए रेस्ट दिया है और मैं इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हूं. शाहीन की इसी बात पर वसीम और वकार भड़क उठे.
वसीम अकरम ने भी लताड़ा
वहीं वसीम अकरम ने आगे कहा कि टेस्ट मैच से रेस्ट लेना पूरी तरह से उनका (शाहीन) अपना फैसला है. इसमें टीम मैनेजमेंट का कोई लेना देना नहीं है. इस टेस्ट सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज है और आप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट की किसे परवाह है? मैं जानता हूं कि वह फॉर्मेट मनोरंजन के लिए है. ये सब क्रिकेट बोर्डों और खिलाड़ियों के पैसे कमाने के लिए है. इन लोगों को ये समझना होगा कि उन्हें महान बनना है या फिर मिलेनियर (पैसे वाला) बनना है. आप दोनों बन सकते हैं लेकिन थोड़ा सेंस होना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-