पाकिस्तान क्रिकेट में फिर भूचाल, शान मसूद बने रहेंगे टेस्ट कप्तान लेकिन पीसीबी ने भरी मीटिंग में बाबर आजम की...

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर भूचाल, शान मसूद बने रहेंगे टेस्ट कप्तान लेकिन पीसीबी ने भरी मीटिंग में बाबर आजम की...
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Story Highlights:

Pakistan Cricket : पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे शान मसूद

Pakistan Cricket : बाबर आजम की कप्तानी पर भी हुई चर्चा

Pakistan Cricket : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान जबसे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है. तबसे पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर जारी है. इसमें सबसे पहले गाज पाकिस्तान के चयनकर्ता वहाब रियाज पर गिरी और उन्हें चयनसमिति के पद से हटा दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में ये फैसला हुआ कि पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद बने रहेंगे और बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी काफी देर तक चर्चा हुई.


बाबर आजम पर क्या हुई बात ?

 

वहीं बाबर आजम की कप्तानी और उनके प्रदर्शन को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई. जिस पर सूत्र ने आगे बताया कि बाबर आजम की कप्तानी पर कोई फैसला तो नहीं लिया गया है. लेकिन उनके प्रदर्शन और कप्तान के तौरपर कई पहलुओं पर चर्चा की गई है. जिससे भविष्य में बाबर आजम पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. उनको कप्तानी से हटाए जाने पर फिलहाल कोई सहमती नहीं बनी है.


बांग्लादेश से कब होगी टेस्ट सीरीज ?


पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो उसे इंग्लैंड की जहां मेजबानी करनी है. वहीं सबसे पहले अपने घर में बांग्लादेश के सामने दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. जबकि इसके बाद साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का सामना करना है. पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनानी है तो अब टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करना होगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होना है. 

IND C vs SA C: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, फिर चला यूसुफ पठान का बल्ला

12 चौके, 7 छक्‍के, 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बरपाया कहर, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

MLC 2024: पाकिस्तानी गेंदबाज के कहर से टेक्सास सुपर किंग्स को मिली पहली जीत, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 7 विकेट से गंवाया मैच