शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से रचाई शादी, तलाक की अटकलों के बीच लिया फैसला

शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से रचाई शादी, तलाक की अटकलों के बीच लिया फैसला
शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी की जानकारी 20 जनवरी को दी.

Story Highlights:

शोएब ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अल्हमदुलिल्लाह. और हमने जोड़ियां बनाकर आपको बनाया.'

शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का जानामाना नाम है.

सना जावेद की यह दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी सिंगर उमैर जसवाल से की थी.

Shoaib Malik Marries Sana Javed: पाकिस्तान के क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने फिर से शादी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है. शोएब मलिक ने 20 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी. इन दोनों के शादी के बंधन में बंधने की खबर ऐसे समय में आई है जब शोएब और सानिया मिर्जा के बीच तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए संकेत मिलते हैं कि दोनों अलग होने की राह पर हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से दोनों की तरफ से कोई अपडेट नहीं है. शोएब और सानिया का एक बेटा है जिसका नाम इज़ान है. सानिया और शोएब की शादी 2010 में हैदराबाद में हुई थी. बाद में पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा हुआ था.

शोएब ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अल्हमदुलिल्लाह. और हमने जोड़ियां बनाकर आपको बनाया.' 41 साल के शोएब की यह तीसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी हैं. 2010 में सानिया से शादी से पहले उन्होंने आयशा को तलाक दे दिया था. इस मसले पर काफी बवाल भी हुआ था. शोएब की गिनती पाकिस्तान के कामयाब क्रिकेटर्स में होती है. उन्होंने 35 टेस्ट में 35.14 की औसत से 1898, 287 वनडे में 34.50 की औसत से 7534 और 124 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2435 रन बनाए. वे 2007 से 2009 के बीच पाकिस्तान के कप्तान रहे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1999 में कदम रखा था और वे अभी भी टी20 खेलते हैं. हालांकि वनडे और टेस्ट से वे संन्यास ले चुके हैं.

 

 

ये भी पढ़ें

IPL Title Rights: टाटा ग्रुप ने हासिल किए आईपीएल टाइटल राइट्स, BCCI की तिजोरी में आया करोड़ों का मुनाफा
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने विराट कोहली के अहंकार को चुनौती देने की ठानी, शमी वाली बॉलिंग से हराने की कर रहा तैयारी
भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!