टीम इंडिया से वनडे सीरीज जीतने का बाद श्रीलंका क्रिकेट में मचा हड़कंप, फिक्सिंग में फंसा स्पिनर, आईसीसी ने मांगा जवाब

टीम इंडिया से वनडे सीरीज जीतने का बाद श्रीलंका क्रिकेट में मचा हड़कंप, फिक्सिंग में फंसा स्पिनर, आईसीसी ने मांगा जवाब
श्रीलंका टीम के साथ प्रवीण जयविक्रमा

Story Highlights:

प्रवीण जयविक्रमा पर एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप

आईसीसी ने 14 दिन के अंदर मांगा उनसे जवाब

श्रीलंकाई स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. इन आरोपों में मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की सूचना बिना देरी के नहीं देना और साक्ष्यों को नष्ट करना शामिल है. 25 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर जयविक्रमा पर कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ 2021 में लंका प्रीमियर लीग के मैच को फिक्स करने के लिए किए गए संपर्क की जानकारी आईसीसी को नहीं देने के आरोप लगे हैं.

प्रवीण जयविक्रमा पर गंभीर आरोप

 

श्रीलंकाई स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी की तलवार चल सकती है. जयविक्रमा पर आईसीसी एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. बोर्ड ने खिलाड़ी को 6 अगस्त से जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है. इस मामले को लेकर आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा,

 

अनुच्छेद 2.4.4 - भविष्य के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में फ़िक्सिंग करने के लिए उन्हें प्राप्त किए गए संपर्क के विवरण के बिना, अनावश्यक देरी के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को रिपोर्ट करने में विफल रहना.

 

अनुच्छेद 2.4.4 - भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को बिना अनावश्यक देरी के, उस संपर्क के विवरण के बिना रिपोर्ट करने में विफल रहना, जिसमें उन्हें 2021 लंका प्रीमियर लीग में फ़िक्सिंग करने के लिए एक भ्रष्ट व्यक्ति की ओर से किसी अन्य खिलाड़ी से संपर्क करने के लिए कहा गया था.

 

अनुच्छेद 2.4.7 - भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए संपर्क और प्रस्ताव वाले संदेशों को हटाकर जाँच में बाधा डालना. संहिता के अनुच्छेद 1.7.4.1 और 1.8.1 के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट और आईसीसी ने सहमति व्यक्त की है कि आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के आरोपों के साथ-साथ लंका प्रीमियर लीग के आरोप के संबंध में कार्रवाई करेगा.

 

प्रवीण जयविक्रमा के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का समय है. फिलहाल आईसीसी ने इस समय इन आरोपों के संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं की है.

 

ये भी पढ़ें: 

Paris Olympics: विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफिकेशन के बाद अमेरिकी पहलवान ने जीता गोल्‍ड, फिर भारतीय स्‍टार के बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Vinesh Phogat Retirement: 'मां मैं हार गई, हिम्‍मत टूट चुकी है, माफ करना', विनेश फोगाट के वो 32 शब्‍द, जो हर भारतीय का दिल छलनी कर देगा

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती